scorecardresearch
 

पत्रकार ने पूछा आप फोन क्यों नहीं उठाते? DM साहब बोले- मुझे भी नींद आती है, क्या कॉल ही अटेंड करता रहूंगा

IAS Tarun Rathi से सवाल करते हुए एक पत्रकार ने पूछ लिया कि आप फोन क्यों नहीं उठाते? कलेक्टर ने जवाब में कहा कि क्या मैं फोन ही अटेंड करता रहूंगा! रात को नींद भी आती है. आखिर हम भी तो Human Being (इंसान) हैं. ये तो आपको मानना होगा. हर इंसान की एक लिमिट होती है. 

Advertisement
X
गुना कलेक्टर तरुण राठी पत्रकारों को संबोधित करते हुए.
गुना कलेक्टर तरुण राठी पत्रकारों को संबोधित करते हुए.

मध्य प्रदेश के गुना कलेक्टर तरुण राठी ने चुनावी आचार संहिता की घोषणा के बाद बुलाई गई एक पत्रकार वार्ता में एक सवाल का ऐसा जवाब दिया कि कुछ देर के लिए सन्नाटा छा गया. दरअसल, आईएएस राठी से एक पत्रकार ने पूछ लिया कि आप फोन क्यों नहीं उठाते? सवाल के जवाब में कलेक्टर तरुण राठी ने जवाब दिया कि क्या मैं फोन ही अटेंड करता रहूंगा! रात को नींद भी आती है. आखिर हम भी तो Human Being (इंसान) हैं. ये तो आपको मानना होगा. हर इंसान की एक लिमिट होती है. 

एक पत्रकार ने कलेक्टर तरुण राठी से सवाल किया था कि आखिर वह रात में फोन क्यों नहीं उठाते? दूसरे पत्रकार ने कहा कि कलेक्टर ने उसका मोबाइल नंबर ब्लैक लिस्ट में डाल रखा है. सवालों के जवाब में कलेक्टर ने जो जवाब दिया, उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

दरअसल, कलेक्टर तरुण राठी जिले के नवागत पुलिस अधीक्षक (SP) विजय खत्री के साथ विधानसभा चुनाव आचार संहिता को लेकर पत्रकारों से रूबरू हो रहे थे. इसी दौरान एक अखबार के पत्रकार ने आरोप लगा दिया कि कलेक्टर ने उसका नंबर ब्लैक लिस्ट की सूची में रखा है.

पत्रकार ने कलेक्टर के सामने फोन लगाकर स्पीकर मोड पर मोबाइल को माइक के सामने रख दिया. आवाज गूंजने लगी. यह सुनकर कलेक्टर और एसपी हंसने लगे. पत्रकार और कलेक्टर के बीच संवाद का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Advertisement

जिला कलेक्टर तरुण राठी ने भावुक लहजे में कहा कि फोन उठाने में लिमिटेशन है. आगे रहेगी भी. मैं इस बात से सहमत हूं. 

गुना जिले के डीएम तरुण राठी.

विधानसभा चुनाव में बनाये जाएंगे 100 PINK BOOTH 
 
विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. 17 नवंबर को मतदान की तारीख तय की गई है. जिले में पहली बार महिला मतदाताओं के लिए 100 PINK POLING BOOTH बनाए गए हैं. 25 पोलिंग बूथ हर एक विधानसभा में बनाए गए हैं.

कलेक्टर तरुण राठी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में 1092 पोलिंग बूथ स्थापित किये गए हैं, जिसमें से 823 शहरी व 269 ग्रामीण इलाकों में स्थापित हैं. जिले में 24186 नए मतदाताओं को जोड़ा गया है. जिले की चार विधानसभाओं में पुरुष मतदाताओं की संख्या 484251 है. वहीं, महिला मतदाताओं की संख्या 449888 है. कुल मतदाता 934157 हैं. थर्ड जेंडर की संख्या 18 है.
 गुना जिले में भी मतदान की तैयारियों के मद्देनजर संपत्ति विरूपण का कार्य शुरू कर दिया गया है. 

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस अधीक्षक विजय खत्री ने बताया कि 400 वांटेड अपराधियों की सूची तैयार की गई है. पड़ोसी राज्य राजस्थान में भी चुनाव है. चुनाव को लेकर डीजीपी मध्यप्रदेश और डीजीपी राजस्थान की मीटिंग भी हो चुकी है. इसलिए 9 इंटर स्टेट नाके बनाये गए हैं. 16 इंटर डिस्ट्रिक्ट नाके बनाये गए हैं. जिले में कुल 4,606 शस्त्र लाइसेंस हैं. जिन्हें संबंधित थानों में जमा करने के आदेश दिए गए हैं.

Advertisement

गुना जिले में 6889 सरकारी कर्मचारियों की ड्यूटी चुनाव में लगाई गई है. जिला निर्वाचन अधिकारी तरुण राठी ने बताया कि शांतिपूर्ण मतदान के लिए हरसंभव प्रयास किया जाएगा.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement