scorecardresearch
 

भोपाल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच मुक्केबाजी, BJP ने कसा तंज- बैठक या कुश्ती प्रतियोगिता?

MP News: भोपाल में कांग्रेस की 'संगठन सृजन अभियान' की बैठक के दौरान जमकर हंगामा हुआ. जहां अंदर AICC पर्यवेक्षकों और स्थानीय नेताओं की मौजूदगी में मध्य विधानसभा क्षेत्र की बैठक चल रही थी, वहीं बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट और गाली-गलौज का दौर चला.

Advertisement
X
कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच मुक्केबाजी.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच मुक्केबाजी.

मध्य प्रदेश कांग्रेस में एक बार फिर अनुशासनहीनता की तस्वीर सामने आई है. मंगलवार शाम को भोपाल के एमपी नगर स्थित एक रेस्टोरेंट में चल रही 'संगठन सृजन अभियान' की बैठक के दौरान जमकर हंगामा हुआ. जहां अंदर AICC पर्यवेक्षकों और स्थानीय नेताओं की मौजूदगी में मध्य विधानसभा क्षेत्र की बैठक चल रही थी, वहीं बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट और गाली-गलौज का दौर चला.

सूत्रों के अनुसार, यह हंगामा कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद और कांग्रेस नेता साजिद अली के समर्थकों के बीच हुआ. दोनों पक्षों के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए, जिसके बाद स्थिति बेकाबू हो गई. मारपीट और गाली-गलौज की इस घटना ने कांग्रेस की संगठनात्मक एकता पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

बैठक में AICC पर्यवेक्षक यशोमति ठाकुर सहित कई वरिष्ठ और स्थानीय नेता मौजूद थे, जो भोपाल जिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा में व्यस्त थे. इस दौरान बाहर हुए इस हंगामे ने पार्टी के लिए शर्मिंदगी की स्थिति पैदा कर दी. 

घटना के बाद दोनों पक्षों के कार्यकर्ता एमपी नगर थाने पहुंचे और एक-दूसरे के खिलाफ शिकायती आवेदन दिए. पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायतें दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

इस घटना पर बीजेपी ने भी कांग्रेस पर तंज कसा. बीजेपी के मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने X पर लिखा, "कांग्रेस की बैठक या कुश्ती प्रतियोगिता? भोपाल में कांग्रेस का संगठन सृजन अब संघर्ष सृजन बन गया है. जिला कांग्रेस की बैठक में आरिफ मसूद और साजिद अली के समर्थकों के बीच बहस नहीं, सीधे मारपीट हुई. आरोप लगा कि साजिद अली ने चुनाव में BJP का समर्थन किया- जवाब मिला, "बैठक में देशभक्तों की जरूरत नहीं." फिर क्या था — बहस, धक्का-मुक्की और कुर्सियां चलने लगीं! अब समझ आया कि कांग्रेस में मन की बात नहीं, मुक्कों की बात होती है. अगली बैठक में डॉक्टर आएंगे या पुलिस? इंतज़ार कीजिए...." 

Advertisement

बता दें कि 'संगठन सृजन अभियान' का शुभारंभ लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बीते 3 जून को भोपाल दौरे के दौरान किया था. इस अभियान के तहत कांग्रेस ने 61 पर्यवेक्षकों को नियुक्त किया है, जो मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों में पार्टी की स्थिति का आकलन कर रहे हैं. लेकिन इस तरह की घटनाएं पार्टी की आंतरिक कलह को उजागर कर रही हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement