मध्य प्रदेश के गुना में फर्जी इनकम टैक्स ऑफिसर नेज्वेलरी शॉप से लाखों रुपये की ठगी कर ली. फर्जी अधिकारी ने 1 लाख 64 हजार रुपये की सोने की चेन खरीदी थी, लेकिन ऑनलाइन पेमेंट के नाम पर व्यापारी को ठग लिया और फरार हो गया.
ठगी का शिकार हुए रत्नश्री ज्वैलर्स शोरूम संचालक ने बताया कि इनकम टैक्स ऑफिसर बनकर आए अज्ञात शख्स ने फर्जीवाड़ा किया. आरोपी का जलवा देखकर शोरूम संचालक और कर्मचारी मेहमाननवाजी में जुट गए. ठग का कॉन्फिडेंस देखकर किसी को भनक नहीं लगी कि कुर्सी पर बैठा व्यक्ति अधिकारी नहीं बल्कि बहरूपिया है.
दरअसल, शोरूम पर आए बहरूपिए ने शख्स ने एक सोने की चेन पसंद की. जब पैसे देने की बात आई तो ऑनलाइन पेमेंट का हवाला दिया गया. ज्वेलर के मोबाइल पर पेमेंट का मैसेज भी पहुंचा लेकिन पैसे नहीं पहुंचे.
ट्रांजेक्शन फेल होने के बाद जब व्यापारी ने पेमेंट मांगा तो फर्जी अधिकारी ने अपना रौब झाड़ते हुए कहा कि बाजार में दूसरे संस्थानों की जांच करनी है. वापस लौटकर पैसे देता हूं. फर्जी इनकम टैक्स ऑफिसर के झांसे में फंसकर शोरूम संचालक ने सोने की चेन दे दी.
लेकिन काफी देर बाद तक जालसाज वापस नहीं लौटा तो उसके मोबाइल नंबर पर कॉल किया गया. आरोपी का मोबाइल फोन बंद मिला. मोबाइल नंबर के सामने श्रीकांत यादव इनकम टैक्स डिपार्टमेंट डिस्प्ले हो रहा था.
ठगी का शिकार होने के बाद शोरूम संचालक ने सिटी कोतवाली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. शोरूम मालिक ने बिल, मोबाइल नंबर डिटेल्स, सीसीटीवी फुटेज और आरोपी के वाहन का नंबर MP07 CG 0323 पुलिस को दिया है.
टीआई अनूप भार्गव ने बताया कि आरोपी का सीसीटीवी फुटेज मिला है. शोरूम मालिक के साथ ठगी की गई है. बदमाश एक कार में बैठकर शोरूम पहुंचा था. आरोपी की धरपकड़ के लिए टीम रवाना की गई है.