scorecardresearch
 

Madhya Pradesh: बीजेपी सांसद की सीएम शिवराज से मांग, नेपाली बीयर को करें नई हेरिटेज शराब नीति में शामिल

बीजेपी सांसद शंकर लालवानी ने मध्य प्रदेश की नई शराब नीति में नेपाली बीयर को शामिल करने की मांग की है. उन्होंने सीएम शिवराज सिंह को इस संबंध में पत्र भी लिखा है. सांसद लालवानी ने कहा है कि नेपाली बीयर को नई शराब नीति में शामिल करने से लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे.

Advertisement
X
बीजेपी सांसद शंकर लालवानी.
बीजेपी सांसद शंकर लालवानी.

इंदौर से बीजेपी सांसद शंकर लालवानी ने मध्य प्रदेश की नई शराब नीति में नेपाली बीयर (Nepal's Beer) को शामिल करने की बात मांग की है. उन्होंने सीएम शिवराज सिंह को इस संबंध में पत्र भी लिखा है.

सांसद लालवानी ने कहा है कि नेपाली बीयर को नई शराब नीति में शामिल करने से लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे. सांसद ने यह बात मध्य प्रदेश सरकार की हेरिटेज शराब नीति से प्रभावित होकर कही.

यहां देखें वीडियो...

सांसद शंकर लालवानी को मिला था ज्ञापन

नेपाली संस्कृति परिषद के राष्ट्रीय सचिव शैलेष गुरंग ने नेपाली शराब को एमपी की हेरिटेज शराब नीति में शामिल करने के लिए सांसद लालवानी को ज्ञापन सौंपा था. इसके बाद सांसद ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को इस संबंध में पत्र लिखकर नेपाली बीयर को हेरिटेज शराब नीति में शामिल करने की मांग की है.

महुआ की तरह नेपाली बीयर को किया जाए शामिल

बीजेपी सांसद शंकर लालवानी ने कहा, ''मध्य प्रदेश सरकार की नई आबकारी नीति में आदिवासी स्व-सहायात समूह द्वारा निर्मित महुआ शराब की तरह ही नेपाली बीयर को शामिल किया जाना चाहिए. इससे इस वर्ग के लोगों को विधिमान्य तरीके से इसके निर्माण और व्यापार की अनुमति मिल सकेगी. राज्य सरकार बीयर को मान्यता देती है, तो इस समाज के लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर बढ़ेंगे.''

Advertisement
Advertisement