scorecardresearch
 

'यहां से VIP गुजरते हैं...' ठेले से तराजू उठा ले गया नगर निगम दस्ता, खूब रोया-गिड़गिड़ाया बेबस फलवाला

Viral Video: मध्य प्रदेश के भोपाल में वीआईपी मूवमेंट वाली रोड से फल विक्रेता ठेलेवाले को गुजरना महंगा पड़ गया. दरअसल, नगर निगम का अतिक्रमण विरोधी दस्ता ठेले से तराजू उठाकर ले गया, यह देख बेबस फल बेचने वाला फूट-फूट कर रोने लगा. मौके से गुजर रहे एक शख्स ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो रिकॉर्ड कर फेसबुक पर अपलोड कर दिया.

Advertisement
X
नगर निगम के अतिक्रमण विरोधी दस्ते ने ठेले से उठाया तराजू.
नगर निगम के अतिक्रमण विरोधी दस्ते ने ठेले से उठाया तराजू.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Bhopal नगर निगम के अमले की कार्रवाई
  • ठेलेवाले का उठाकर ले गए तराजू
  • VIP रोड से गुजरने की दी सजा

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक फल विक्रेता ठेलेवाले को गुजरना भारी पड़ गया. नगर निगम का अतिक्रमण विरोधी दस्ता उसके ठेले से तराजू उठाकर ले गया. इससे फल विक्रेता फूट-फूट कर रोने लगा. मौके से गुजर रहे एक व्यक्ति ने रुककर इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया. मामला बढ़ता देख निगम के अधिकारी-कर्मचारी मौके से रफूचक्कर हो गए. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. 

दरअसल, यह वीडियो साढ़े पांच नंबर बस स्टॉप के पास वाली रोड का है. वीडियो में एक फल का ठेला लगाने वाला फूट-फूट कर रोता हुआ दिखाई दे रहा है. वीडियो में एक अनजान व्यक्ति और राजेश चौहान नाम के निगम अधिकारी की बहस हो रही है. वीडियो रिकॉर्ड कर रहा व्यक्ति गाड़ी में बैठे उस अधिकारी से पूछता है, ''आपको नजर नहीं आता कि इस गरीब का पैर खराब है और वह ठेला लगाकर गुजर-बसर कर रहा है. उसने कहीं अतिक्रमण भी नहीं किया, बल्कि वह यहां से गुजर रहा था. मेरे सामने आपने चलती गाड़ी से तराजू उठाया है.'' 

इस पर अतिक्रमण विभाग के अधिकारी झल्ला जाते हैं और कहते हैं, ''उससे पूछो, कई दिनों से समझा रहा हूं कि यहां वीआईपी मूवमेंट है. अंदर कॉलोनी में जाकर फल बेचो. ये सुनता ही नहीं है.''  

Advertisement

हालांकि, आखिर में बात बढ़ती देख अतिक्रमण विरोधी अमले अधिकारी अपने कर्मचारियों के साथ मौके से निकाल लेता है. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर भोपाल सिटी इंफॉर्मेशन पोर्टल ग्रुप पर सागर जैन नाम के यूजर ने पोस्ट किया है. वहीं, वीडियो में ठेलेवाले ने अपना नाम किशन बताया है.

गौरतलब है कि कुछ माह पहले भोपाल में एक महिला प्रोफेसर ने ठेलेवाले के फल सड़क पर फेंक दिए थे. इस घटना के वायरल वीडियो की जांच की गई तो पता चला कि फल वाले के ठेले से कार में ठोकर लगने के बाद महिला प्रोफेसर ने बवाल किया था. वीडियो वायरल होने के बाद भोपाल कलेक्टर अविनाश लावनिया ने इस मामले में संज्ञान लिया था. साथ ही जांच की बात कही थी. हालांकि, महिला के पति ने फल वाले से मिलकर पूरे मामले को रफा दफा कर दिया था.
 
(रिपोर्ट- इजहार हुसैन)

 

 

Advertisement
Advertisement