बैतूल जिले में मुलताई थाना क्षेत्र के सोनारा गांव में शुक्रवार को जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि मामला मारपीट तक पहुंच गया. इस दौरान एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष पर लाठी, पत्थर और चाकुओं से हमला कर दिया. जिससे कई लोग घायल हो गए. फिलहाल सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है. घटना में पीड़ित पक्ष की निर्मलाबाई , राहुल, शीतल , रामकिशोर, पूजा सहित अन्य सदस्य घायल हो गए . पीड़ित पक्ष का आरोप है कि आरोपी पिंटू गावंडे व उसके साथ 10 से 15 लोग आए थे और उन्होंने संगठित होकर हमला कर दिया.
पीड़ित राम किशोर मोहबे का कहना है कि हमारा जमीनी विवाद चल रहा है. न्यायालय के आदेश पर हम 20 साल से उसी जमीन पर खेती करते आ रहे हैं. लेकिन पिंटू गावंडे यह जमीन हथियाना चाह रहा है. हम लोग खेत में काम कर रहे थे, तभी दो गाड़ी भर कर लोग आए. साथ में नागपुर के गुंडे भी आए थे. गुंडों ने खड़ी फसल पर ट्रैक्टर चला दिया.
यह भी पढ़ें: बैतूल में बेटे को स्कूल छोड़ने जा रही महिला स्वास्थ्यकर्मी को ट्रक ने कुचला, मौके पर मौत, घटना CCTV में कैद
वहीं, जब हम लोगों ने विरोध किया तो हथियारों से हमला कर दिया गया. मेरे ऊपर बंदूक अड़ा दी गई. मेरे पिताजी के सिर में चाकू मारी गई और भाई सहित परिवार के अन्य सदस्यों पर हमला कर दिया गया. जिससे परिवार के 6 लोग घायल हो गए.
बैतूल एसडीओपी शालिनी परस्ते का कहना है कि यह मामला मुलताई थाना क्षेत्र का है. शनिवार को दो पक्षों के बीच में जमीन को लेकर विवाद हो गया था. कुछ लोग घायल हुए हैं. मुलताई थाने में मामला दर्ज किया गया है. जांच की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.