scorecardresearch
 

'तीन रोज इश्क' किताब का हुआ लोकार्पण

अगर आप भी कहानियों के पढ़ने के शौकीन हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. पूजा उपाध्याय के कहानी संग्रह 'तीन रोज इश्क' का हाल ही में लोकार्पण हुआ है. ये किताब ऑनलाइन भी उपलब्ध है.

Advertisement
X
पेंगुइन इंडिया ने प्रकाशित की है तीन रोज इश्क
पेंगुइन इंडिया ने प्रकाशित की है तीन रोज इश्क

अगर आप भी कहानियों के पढ़ने के शौकीन हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. पूजा उपाध्याय के कहानी संग्रह 'तीन रोज इश्क' का हाल ही में लोकार्पण हुआ है. ये किताब ऑनलाइन भी उपलब्ध है.

किताब का प्रकाशन पेंगुइन इंडिया ने किया है. 126 पन्नों की ये किताब 175 रुपये में उपलब्ध है. किताब के लोकार्पण के वक्त निधीश त्यागी, मनीषा पांडे, अनु सिंह चौधरी और पूजा उपाध्याय भी मौजूद थे.

किताब के बारे में
इन छोटी कहानियों में एक चोर दरवाजा है, जिससे आप कहानी में दाखिल हो कर उसे जी सकते हैं. ये दरवाजा हर कहानी में अलग अलग जगह खुलता है. कभी शुरुआत में ताकि आप पूरी कहानी उन किरदारों का सच जिएं, उनके साथ हंसें रोएं और रातों की नींद हराम करें, तो कभी आखिर में भटके हुए किरदारों को रास्ता तलाशने में आप उनकी मदद कर सकें. मायावी है सब कुछ. पल में गुम हो जाने वाला. कि जब तक आप होश में आकर पूछें, जरा रुको तो...फिर...फिर क्या हुआ? जवाब मिलता है. तीन रोज इश्क!

Advertisement
Advertisement