आज विश्व पर्यावरण दिवस है. पूरी दुनिया में बढ़ते हुए प्रदूषण की बात हो रही है. लेकिन विश्व में कई ऐसे शहर हैं जिन्होंने विकास के नाम पर पर्यावरण और लोगों की सेहत के साथ समझौता नहीं किया. सख्त नियम बनाए. पब्लिक ट्रांसपोर्ट, साइक्लिंग और गैर-पारंपरिक ऊर्जा स्रोतों को बढ़ावा दिया. नतीजा ये है कि इन शहरों में आप बिना किसी बीमारी के लंबा जीवन जी सकते हैं. आइए जानते हैं इन 10 खूबसूरत, साफ और सबसे कम प्रदूषित शहरों के बारे में...
रेकजाविक, आइसलैंडरेकजाविक के हवा की गुणवत्ता 87.50 है. यानी शुद्धता के नजदीक. दुनिया के सबसे साफ शहरों में एक रेकजाविक में प्रदूषण एकदम नहीं है.
कारणः आर्कटिक की ठंडी हवाओं के बीच यहां के लोग गैर-पारंपरिक ऊर्जा स्रोतों जैसे जियोथर्मल एनर्जी का ज्यादा उपयोग करते हैं. इसी से शहर के 90% बिजली और गर्मी प्रदान करने वाला सिस्टम चलता है.