scorecardresearch
 

मॉडल ने शरीर पर पेंट करवा ली जींस और ऐसे ही निकल पड़ी सड़क पर

पहली बार देखने में आपको लग सकता है कि इस महिला ने एक बहुत टाइट जींस पहनी हुई है. लेकिन हम आपको बता दें कि असल में यह महिला सड़क पर लोगों के बीच सेमी-न्यूड हालत में हैं. जब आप गौर से देखेंगे तो आपको पता चल जाएगा कि असल में इन मोहतरमा ने तो कमर से नीचे कुछ पहना ही नहीं है.

Advertisement
X

पहली बार देखने में आपको लग सकता है कि इस महिला ने टाइट जींस पहनी हुई है. लेकिन हम आपको बता दें कि असल में यह महिला सड़क पर लोगों के बीच सेमी-न्यूड हालत में हैं. जब आप गौर से देखेंगे तो आपको पता चल जाएगा कि असल में इन मोहतरमा ने कमर से नीचे कुछ पहना ही नहीं है.

इस फ्रेंच मॉडल को मेकअप आर्टिस्ट ‘मैरी पी’ ने एक ऐसी जींस पहना दी जो असल में उन्होंने पहनी ही नहीं. जी हां, आर्टिस्ट ने मॉडल के शरीर पर जींस पेंट कर दी और फिर ये मॉडल निकल पड़ीं सड़क पर.

असल में शरीर पर जींस पेंट करने का यह आइडिया बेल्जियम के एक पीआर स्कूल में पढ़ाई कर रहे छात्र साराह बाबोरो और डेविड लेसाज का था. इन लोगों को अपने फाइनल एग्जाम के लिए एक ‘बज वीडियो’ बनाने का होमवर्क मिला था. एक ऐसा वीडियो जिसे बहुत सारे लोगों ने देखा हो और जिसकी खूब चर्चा हो. इस काम को देखने के बाद तो कहा ही जा सकता हे कि इन छात्रों को पूरे नंबर मिले होंगे.

इन दोनों ने मेकअप कलाकार मैरी पी को अपने साथ मिलाया और उन्होंने दो घंटे में मॉडल के पैरों पर एक फेडेड ब्लू जींस उकेर दी. मैरी पी का कहना है, ‘मैंने इसके लिए इसलिए हां कर दी क्योंकि साराह मेरी अच्छी दोस्त है और बॉडी पेंटिंग करना मुझे काफी अच्छा लगता है. यहां तक कि मैंने इस काम करने के लिए दूसरी बार सोचा तक नहीं.’

Advertisement

मेरी पी का कहना है यह मजेदार लगता है और मैंने इसे करने में बहुत एंजॉय किया. सिर्फ मैं ही नहीं मॉडल मैरी भी साराह की दोस्त हैं. उन्होंने बताया कि ज्यादातर लोगों को तो पता ही नहीं चला कि उनके सामने एक सेमी-न्यूड महिला खड़ी हैं.

देख‍िए वीडियो.

Advertisement
Advertisement