scorecardresearch
 

दायें कान से सुनना पसंद करते हैं सभी

आप किस कान से ज्यादा सुनना पसंद करते हैं. दायें से या बायें से. हो सकता है आपको यह सवाल कुछ अटपटा लगे लेकिन वैज्ञानिकों का कहना है कि आम इंसान दाएं कान से सुनना पसंद करते हैं.

Advertisement
X

आप किस कान से ज्यादा सुनना पसंद करते हैं. दायें से या बायें से. हो सकता है आपको यह सवाल कुछ अटपटा लगे लेकिन वैज्ञानिकों का कहना है कि आम इंसान दाएं कान से सुनना पसंद करते हैं और अगर किसी ने दांए कान में कुछ आग्रह किया तो उसे झटपट पूरा भी कर देते हैं.

दाएं कान से सुनना इंसानों की फितरत
वैज्ञानिकों की मानें तो दाएं कान से सुनना इंसानों की फितरत में शामिल होता है. इटली के गैब्रियल दानुनजो विश्वविद्यालय में हुए तीन अनुसंधानों में पाया गया कि कानों के लिए भेदभाव की यह प्रवृति दिमाग से संचालित होती है और हर इंसान में पायी जाती है.

मस्तिष्क के बांए हिस्से का वर्चस्व
अनुसंधानकर्ताओं ने शोरगुल से भरे नाइट क्लबो में लोगों के सुनने की आदतों का अध्ययन कर यह निष्कर्ष निकाला है कि इंसानों में मौजूद विषमताओ में दाएं कान से सुनी जाने की यह प्रवृति मुख्य है. यह विषमता मौखिक सूचना की प्रक्रिया में मस्तिष्क के बांए हिस्से के वर्चस्व को दिखाता है.

286 लोगों पर हुआ अध्‍ययन
पहले अध्ययन में तेज म्यूजिक के बीच 286 लोगों पर नजर रखी गयी और यह पाया गया कि 72 फीसदी मामले में सुनने वालो ने दांए कान का इस्तेमाल किया. अनुसंधानकर्ताओं ने इस शोर के बीच उनसे सिगरेट मांगा. 58 प्रतिशत लोगों ने अपने दाएं कान का उपयोग किया.  दूसरे अध्ययन में अनुसंधानकर्ताओं ने 160 लोगों को चुन उन्हें न सुने जा सकने वाली बुदबुदाहटों के बीच रखा और देखा कि कुछ बोलने पर वे किस ओर सर घुमाते हैं.

दांए कान से सुने लोगों में मुस्तैदी ज्‍यादा

Advertisement

तीसरे अध्ययन में उनलोगो ने 176 लोगों के कान में सिगरेट के लिए कहा. बांए कान से सुनने वालो की तुलना में दांए कान से सुने लोगों ने मुस्तैदी से काम को अंजाम दिया. अनुसंधानकर्ताओं का अंतत: निष्कर्ष था कि दांए कान से सुनना इंसानों की फितरत में होता है.

Advertisement
Advertisement