scorecardresearch
 

तकनीक के विषय में कमजोर होती हैं लड़कियां?

लड़कियां तकनीक के विषय में कमजोर होती हैं, ऐसा हमेशा से माना जाता रहा है, लेकिन अब एक नए अध्ययन में भी इस बात की पुष्टि हो कई है. इसका कारण इस विषय में उनकी रुचि नहीं होना है.

Advertisement
X
तकनीक के विषय में कमजोर?
तकनीक के विषय में कमजोर?

लड़कियां तकनीक के विषय में कमजोर होती हैं, ऐसा हमेशा से माना जाता रहा है, लेकिन अब एक नए अध्ययन में भी इस बात की पुष्टि हो कई है. इसका कारण इस विषय में उनकी रुचि नहीं होना है.

शोध के अनुसार दूसरे विषयों की तरह तकनीक के विषय में लड़कियों की रुचि नहीं होती, लेकिन काम के लिए जरूरत होने पर वे पुरुषों की तरह ही इनमें कुशलता हासिल कर सकती हैं.

लोवा विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने अपने अध्ययन में पाया कि छात्राएं पुरुष छात्रों की तुलना में तकनीक विषय की परीक्षाओं में अच्छे अंक नहीं ला पातीं, लेकिन उनके खराब प्रदर्शन का उनकी बुद्धिमत्ता से कुछ लेना-देना नहीं है और इसका प्रभाव उनकी नौकरी पर भी नहीं पड़ता.

डेली मेल की खबर के अनुसार शोधकर्ताओं ने कहा कि युवा लड़कियों की इस विषय में रुचि नहीं होती, लेकिन नौकरी के लिए जरूरी होने पर वह इसमें कुशलता हासिल कर सकती हैं.

शोधकर्ताओं के अनुसार कार्यस्थल पर प्रदर्शन पूरी तरह बुद्धिमत्ता पर निर्भर करता है, बुद्धिमान लोग किसी भी नौकरी में अच्छा करते हैं क्योंकि उनमें कार्यस्थल की जरूरतों को समझने का कौशल होता है.

Advertisement

अध्ययनकर्ता प्रोफेसर फ्रैंक श्मिट ने कहा, ‘विशेष योग्यता परीक्षाओं द्वारा मापे गए कारक नौकरी में अच्छा प्रदर्शन देने में कोई योगदान नहीं करते.’’ श्मिट ने बताया कि वह जानना चाहते थे कि लड़कियों को तकनीक की योग्यता परीक्षाओं में कम अंक क्यों आते हैं. दरअसल इसके पीछे रुचि अहम कारण है, लड़कियों की इसमें रुचि नहीं होती.

श्मिट ने कहा कि इस समस्या का कोई उपाय नहीं है. शोध बताता है कि लोगों की रुचियां बदलना बहुत ही मुश्किल काम है. लोगों की रुचियां स्थिर होती हैं और इनका निर्माण जीवन के शुरूआती वर्षों में ही हो जाता है.

Advertisement
Advertisement