scorecardresearch
 

Dating Mistakes: 30 की उम्र में कर रहे हैं डेटिंग? इन गलतियों को करने से बचें

क्या आप 30 की उम्र में डेटिंग के बारे में सोच रहे हैं? अगर हां? तो हम आपको ऐसे टिप्स देने जा रहे हैं जिससे आप कुछ गलतियों को करने से बच सकते हैं. 

Advertisement
X
Dating Mistakes (Photo Credit: Getty Images)
Dating Mistakes (Photo Credit: Getty Images)

30 की उम्र में डेटिंग करने का अनुभव कम उम्र में डेटिंग करने की तुलना में काफी अलग होता है. ऐसा माना जाता है कि 30 की उम्र में डेटिंग करने वाले लोगों में लाइफ के प्रति एक्सपीरियंस ज्यादा होता है साथ ही उन्हें यह भी पता होता है उन्हें रिलेशनशिप से क्या चाहिए. हालांकि, इस दौरान आपको कई तरह की चुनौतियों का सामना भी करना पड़ता है. ऐसे में अगर आप 30 की उम्र में डेटिंग कर रहे हैं और अपने रिलेशनशिप को मजबूत बनाना चाहते हैं तो कुछ गलतियों को करने से बचें. आइए जानते हैं इनके बारे में-

अपनी प्राथमिकताओं और मूल्यों को नजरअंदाज करना- सबसे आम डेटिंग की गलतियों में से एक जो आप 30 की उम्र में करते हैं, वह है अपनी प्राथमिकताओं और मूल्यों को नजरअंदाज करना. जीवन के इस पड़ाव पर, आपको इस बात की बेहतर समझ होनी चाहिए कि आप एक पार्टनर में क्या तलाश रहे हैं. जरूरी है कि आप अपनी प्राथमिकताओं और मूल्यों को लेकर कोई समझौता ना करें. कई बार लोग अकेले रहने के डर से अपनी प्राथमिकताओं और मूल्यों को साइड में रख देते हैं जो उनके लिए सबसे ज्यादा जरूरी होती हैं. ऐसे में किसी भी रिलेशनशिप में जाने से पहले अपनी प्राथमिकताओं और मूल्यों के प्रति बिल्कुल स्पष्ट रहें. इससे आपके रिलेशनशिप में कोई दिक्कत नहीं आएगी.

कमिटमेंट करने में जल्दबाजी- 30 साल की उम्र में सैटल होने के लिए आपके ऊपर समाज का काफी ज्यादा दबाव रहता है. हालांकि, पार्टनर को जाने बिना जल्दबाजी में कमिटमेंट करना काफी बड़ी गलती साबित हो सकती है. जरूरी है कि आप आराम से पहले अपने पार्टनर को डेट करें और उसके बारे में जानने की कोशिश करें. जल्दबाजी में कमिटमेंट करने से आपको बाद में पछताना पड़ सकता है.

अपनी चीजों की तुलना दूसरों से करना- 30 साल की उम्र में, लोग अपने रिश्तों और पर्सनल लाइफ में अलग स्टेज पर होते हैं. ऐसे में इस उम्र में दूसरे लोगों से किसी भी तरह की तुलना करने से तनाव बढ़ सकता है और आप खराब फैसले ले सकते हैं. जरूरी है कि आप अपनी चीजों पर ध्यान दें. याद रखें कि हर इंसान का अपना एक लक्ष्य होता है. ऐसे में उन चीजों को चुनें जो आपके लिए बेहतर हों.

खुद की देखभाल ना करना- काम और लाइफ की डिमांड के बीच, 30 की उम्र में खुद को इग्नोर करना काफी आसान होता है. हालांकि, हेल्दी डेटिंग के लिए खुद का ख्याल रखना काफी जरूरी होता है. कोशिश करें कि आपके पास खुद के लिए और अपने दोस्तों लिए टाइम हो ताकि आप एंजॉय कर सकें. जो लोग खुद पर ध्यान नहीं देते वह धीरे-धीरे लोगों को आपकी तरफ कम आकर्षित करते हैं.

अतीत को पकड़कर रखना- हर व्यक्ति की कोई ना कोई पुरानी याद जरूर होती है. लेकिन उन पुरानी यादों को पकड़कर रखने से आपके आगे आने वाले रिलेशनशिप पर काफी बुरा असर पड़ता है. ऐसे में जरूरी है कि किसी नए रिलेशनशिप में जाने से पहले पुरानी यादों से खुद को अलग कर लें.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement