scorecardresearch
 

ब्वॉयफ्रेंड को छोड़ने के 5 सबसे बड़े कारण

अगर आप किसी के साथ रिलेशनशिप में हैं और इस रिश्ते को एक पायदान आगे लेकर जाना चाहती हैं पर मन ही मन में डरी हुई हैं तो एकबार फिर सोचिए क्योंकि...

Advertisement
X
ब्वॉयफ्रेंड को छोड़ने की वजहें
ब्वॉयफ्रेंड को छोड़ने की वजहें

अगर आप किसी के साथ अपने संबंधों को खत्म कर रही हैं तो हो न हो उसकी कोई बड़ी वजह तो होगी ही. खासतौर पर महिलाओं के संदर्भ में ये बात सौ फीसदी सही है.

वो एक बार जब किसी के साथ रिश्ता जोड़ती हैं तो उसे अंत तक निभाने की कोशिश करती हैं. पर अगर कोई औरत पहल करके रिश्ता खत्म कर रही है तो हो न हो उसके पीछे कोई गंभीर वजह होगी ही. हालांकि अपवाद हर जगह होते हैं और उसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है.पर फिर भी महिलाएं संबंधों को लेकर पुरुषों की तुलना में ज्यादा संवेदनशील होती हैं.

अगर आप किसी के साथ रिलेशनशिप में हैं और इस रिश्ते को एक पायदान आगे लेकर जाना चाहती हैं लेकिन मन ही मन में डरी हुई हैं तो एकबार फिर सोचिए.

Advertisement

सोचिए, की जिस लड़के को आप अपना जीवनसाथी बनाना चाह रही हैं वो जीवनभर आपका साथ निभा पाएगा या नहीं. अगर फिर भी आपको कोई हल न मिले तो एकबार उसकी आदतों पर गौर कीजिए और अगर आपके ब्वॉयफ्रेंड में ये 5 आदतें नजर आएं तो बेहतर होगा कि आप उसे अभी के अभी छोड़ दें.

1. क्या उसने आपको इस बीच में कभी भी धोखा दिया है? क्या उसने आपसे बातें छिपायी हैं? अगर ऐसा करना उसकी आदत है तो तुरंत उसे बाय-बाय बोल दीजिए.

2. क्या वो हमेशा फीजिकल होने की बात ही करता है? अगर हां तो ये जान लीजिए कि ये लस्ट है लव नहीं.

3. क्या जब आप उसे अपने किसी पुरुष मित्र के बारे में बताती हैं तो उसका मूड खराब हो जाता है? अगर हां तो समझ लीजिए कि आप दोनों के बीच रिलेशनशिप तो है पर उसमें विश्वास नहीं.

4. क्या उसके लिए अपनी भावनाएं, अपना परिवार, अपना काम ही सबकुछ है? क्या वो आपके प्रति उतना संवेदनशील नहीं है जितना वो खुद के लिए है? अगर हां तो, बेहतर होगा कि आप खुद को उससे अलग कर लें.

5. क्या आप अब भी उसे समझने की कोशिश कर रही हैं क्योंकि वो घड़ी-घड़ी बदल जाता है.

Advertisement
Advertisement