scorecardresearch
 

ये एक फल खाने से देर से आते हैं बुढ़ापे के निशान, बस बैलेंस डाइट संग करें सेवन

पपीते में ढेरों एंटीऑक्सिडेंट्स और विटामिन्स होते हैं जो कोलेजन उत्पादन में मदद करते हैं. कोलेजन से स्किन टाइट रहती है और झुर्रियां कम होती हैं. इससे त्वचा की इलास्टिसिटी में भी सुधार होता है. इसलिए पपीते को एंटी-एजिंग फल कहा जा सकता है.

Advertisement
X
papaya benefits
papaya benefits

पपीता शरीर के लिए बेहद फायदेमंद होता है. यह आपके डाइजेशन, इम्युनिटी, दिल, बोन्स, त्वचा, और बालों के स्वास्थ्य के भी लिए अच्छा है. लेकिन क्या आपको पता है कि पपीता आपको लंबे समय तक जवान रखने में भी मदद कर सकता है. पपीते में एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन होते हैं जो कोलेजन उत्पादन में मदद करते हैं. कोलेजन से स्किन टाइट रहती है और झुर्रियां कम होती हैं. इससे त्वचा की इलास्टिसिटी में भी सुधार होता है. इसलिए पपीते को एंटी-एजिंग फल कहा जा सकता है.

Advertisement

नियमित रूप से पपीते का सेवन मुक्त कणों से होने वाले नुकसान से लड़ने में भी मदद कर सकता है जिससे त्वचा स्मूद और अधिक जवान दिखती है. इसे अपनी डाइट में शामिल करके आप अपनी स्किन को बेहतर बना सकते हैं. 

कोलेजन उत्पादन को करता है तेज

पपीता कोलेजन उत्पादन में सहायता करता है जो त्वचा की इलास्टिसिटी के लिए जरूरी है और झुर्रियों की उपस्थिति को कम करने में मदद करता है.

त्वचा के लिए फायदेमंद

पपीते में विटामिन ए, विटामिन सी और विटामिन ई समेत ढेरों एंटीऑक्सिडेंट्स भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं जो त्वचा को स्वस्थ और चमकदार बनाने में मदद करते हैं. 

एंटीऑक्सिडेंट्स से भरपूर होता है पपीता

पपीते में लाइकोपीन होता है जो मुक्त कणों से होने वाले नुकसान से लड़ने में मदद करता है जो उम्र बढ़ने की प्रक्रिया को तेज कर सकता है.

Advertisement

विटामिन सी से भरपूर 

यह फल विटामिन सी से भरपूर होता है जो त्वचा को चमकदार बनाने और इसकी ओवरऑल बनावट में सुधार करने के लिए जाना जाता है.

स्किन को इड्रेशन देता है पपीता
पपीता एक बेहद हाइड्रेटिंग फल है जो आपकी त्वचा को कोमल, नर्म और हाइड्रेटेड रहने में मदद कर सकता है. हाइड्रेशन से आपकी स्किन लंबे समय तक जवान रहती है.

Live TV

Advertisement
Advertisement