scorecardresearch
 

Navratri Special Baby Names: अपनी नन्ही बेटी को दें शक्ति का आशीर्वाद, नवरात्र पर रखें मां दुर्गा से जुड़े ये 9 नाम

Navratri Special Baby Names: अपनी नन्ही राजकुमारी के लिए यूनिक और मीनिंगफुल नाम ढूंढ रहे हैं? नवरात्र के मौके पर यहां देखें देवी दुर्गा से प्रेरित 9 खूबसूरत बेबी गर्ल नाम और उनके खास अर्थ, जो आपकी बेटी को शक्ति और सकारात्मकता का आशीर्वाद देंगे.

Advertisement
X
नवरात्रि पर अपनी नन्ही परी के लिए चुनें देवी दुर्गा से प्रेरित पावरफुल नाम (Photo: AI Generated)
नवरात्रि पर अपनी नन्ही परी के लिए चुनें देवी दुर्गा से प्रेरित पावरफुल नाम (Photo: AI Generated)

अपनी बेटी के लिए एक यूनिक और मीनिंगफुल नाम चुनना सभी माता-पिता के लिए बहुत खास होता है. जहां बहुत से माता-पिता अपनी बेटियों को मॉडर्न नाम देना चाहते हैं, वहीं कई ऐसे होते हैं जो भगवान से प्रेरित नाम रखना चाहते हैं. अगर आप भी उन्हीं में से एक हैं और अपनी बेटी के लिए ऐसा नाम ढूंढ रहे हैं जो ताकत, सुंदरता और दिव्य ऊर्जा से जुड़ा हो तो देवी दुर्गा से जुड़े नाम एक अच्छा ऑप्शन हो सकते हैं.

नवरात्र के मौके पर हम आपको देवी दुर्गा से प्रेरित 9 नाम बताने वाले हैं, जो आपकी नन्ही बेटी को शक्ति और साहस का आशीर्वाद दे.

आध्या: आध्या देवी दुर्गा का एक नाम है, जिसका मतलब प्रथम शक्ति होता है. अगर आप अपनी बेटी को मजबूत और आत्मविश्वासी बनाना चाहते हैं, तो आध्या एक बढ़िया ऑप्शन हो सकता है.

अनिका: अनिका का मतलब कृपा होता है और ये भी देवी दुर्गा का नाम है. अनिका नाम सौम्यता और ताकत दोनों को दर्शाता है.

ईशा: ईशा, सुरक्षा और देखभाल का प्रतीक है, जिसका मतलब देवी दुर्गा, स्त्री ऊर्जा या प्रोटेक्टर होता है. अगर आप अपनी बेटी के लिए आध्यात्मिक नाम चाहते हैं, तो ईशा अच्छा रहेगा.

जया: जया नाम भी आपकी बेटी के लिए अच्छा साबित हो सकता है. इसका अर्थ विजय या सफलता होता है. जया नाम साहस और आत्मविश्वास देता है. ये बुराई पर विजय का प्रतीक भी है.

Advertisement

कल्याणी: कल्याणी का मतलब सुंदर और शुभ होता है. ये नाम सौभाग्य, सकारात्मकता और दयालुता को दर्शाता है. यह नन्ही परी के लिए बेहद खूबसूरत नाम है.

माहेश्वरी: देवी दुर्गा का एक नाम माहेश्वरी भी है, जिसका मतलब भगवान शिव की शक्ति से संपन्न होता है.  

नंदिनी: नंदिनी का मतलब खुशी और आनंद देने वाली होता है. ये नाम आशीर्वाद और खुशियों का प्रतीक है. ये आपकी बेटी के लिए शुभ और सकारात्मक ऊर्जा लाता है.

पार्वती: पार्वती भी आपकी बेटी के लिए अच्छा साबित हो सकता है. इसका मतलब पर्वत की पुत्री होता है और ये देवी दुर्गा का नाम है. पार्वती पवित्रता, भक्ति और मातृ प्रेम का प्रतीक है.

शर्वाणी: आप अपनी बेटी को शर्वाणी नाम भी दे सकते हैं. इसका अर्थ देवी दुर्गा, भगवान शिव की पत्नी होता है. ये नाम शक्ति और अनुग्रह दोनों को दर्शाता है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement