रक्षाबंधन बस आ ही गया है. इस साल ये त्योहार 9 अगस्त को मनाया जाने वाला है. इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं और उसकी खुशहाली और सुरक्षा की कामना करती हैं. बदले में, भाई अपनी बहनों की रक्षा का वादा करते हैं और उन्हें अपना प्यार जताने के लिए एक खास तोहफा देते हैं.
अब सवाल ये है कि भाई अपनी बहनों को क्या तोहफा दें? अगर आप भी भाई हैं तो आपके मन में भी ये सवाल जरूर उठ रहा होगा. अगर आप अभी भी तय नहीं कर पा रहे हैं कि अपनी बहन को क्या उपहार दें, तो चिंता न करें. हम आपको लिए दिल को छू लेने वाले कुछ गिफ्ट आइडियाज लाए हैं, जो आपके राखी के त्यौहार को और भी खास बना सकते हैं. चलिए जानते हैं.
1. कस्टमाइज्ड जूलरी: बहन के लिए खास तौर पर बनाई गई जूलरी हमेशा बेहद खास होती है. आप उनके नाम वाला ब्रेसलेट, उनके नाम के पहले अक्षर वाला पेंडेंट या स्टाइलिश कफलिंक भी तोहफे के रूप में दे सकते हैं. ये छोटी-छोटी चीजें बड़ी यादें बन जाती हैं.
2. मेमोरी स्क्रैपबुक: एक DIY स्क्रैपबुक आपकी बहन के लिए इमोशनल तोहफा हो सकता है. आप इसे पुरानी तस्वीरों, हैंडरिटेन लेटर्स, मजेदार यादों और ऐसे चुटकुलों से भर सकते हैं जिन्हें सिर्फ आप दोनों समझते हों. ये अतीत को याद करने और एक-दूसरे के लिए प्यार महसूस करने का एक खूबसूरत तरीका है.
3. गिफ्ट हैम्पर्स: एक अच्छा हैम्पर किसे पसंद नहीं होता? आप उन्हें उनकी पसंदीदा चॉकलेट, स्नैक्स या यहां तक कि ब्यूटी प्रोडक्ट्स से भरी एक टोकरी दे सकते हैं. अगर आपकी बहन फिटनेस फ्रीक है, तो आप हर्बल चाय, बाथ सॉल्ट और ऑर्गेनिक स्नैक्स वाला वेलनेस हैम्पर चुन सकते हैं.
4. हैंडरिटेन लेटर: टेक्स्ट और इमोजी के जमाने में एक हैंडमेड लेटर आपकी बहन के लिए बेस्ट गिफ्टिंग ऑप्शन हो सकता है. अपनी भावनाओं को लिखें, हमेशा साथ रहने के लिए उनका शुक्रिया अदा करें और चाहे कुछ भी हो जाए, साथ रहने का वादा करें.