scorecardresearch
 

ओपन पोर्स की समस्या से हैं परेशान? इन घरेलू उपायों से मिलेगी मदद

ओपन पोर्स के कारणों में स्किन की इलास्टिसिटी में कमी, घने बाल उगना, नेचुरल एजिंग प्रोसेस, लंबे समय तक धूप में रहना, जेनेटिक और ओवरएक्टिव ऑयल ग्रंथि शामिल हैं. इससे स्किन पर ऑयल का प्रोडक्शन बढ़ जाता है. इन ओपन पोर्स से छुटकारा नहीं पाया जा सकता लेकिन इन्हें कुछ घरेलू उपायों की मदद से कम किया जा सकता है.

Advertisement
X
open pores
open pores

ओपन पोर्स की समस्या का सामना ज्यादातर लोगों को करना पड़ता है. इन्हें एनलार्ज पोर्स भी कहा जाता है. ओपन पोर्स की समस्या का सामना आमतौर पर ज्यादा ऑयल प्रोडक्शन, एजिंग और जेनेटिक कारणों की वजह से करना पड़ सकता है. ओपन पोर्स के कारणों में स्किन की इलास्टिसिटी में कमी, घने बाल उगना, नेचुरल एजिंग प्रोसेस, लंबे समय तक धूप में रहना, जेनेटिक और ओवरएक्टिव ऑयल ग्रंथि शामिल हैं. इससे स्किन पर ऑयल का प्रोडक्शन बढ़ जाता है. इन ओपन पोर्स से छुटकारा नहीं पाया जा सकता लेकिन इन्हें कुछ घरेलू उपायों की मदद से कम किया जा सकता है.

ओट्स- अगर आप ओपन पोर्स को कम करना चाहते हैं, तो ओट्स का फेस मास्क लगाएं. इस फेस मास्क को बनाने के लिए ओट्स को पीसकर पाउडर बना लें, फिर उसमें पानी और शहद मिलाकर पेस्ट बना लें. इसे अपने चेहरे पर लगाएं और 20 से 30 मिनट के लिए छोड़ दें, फिर अपने चेहरे को पानी से धो लें. ओट्स ओपन पोर्स को कम करेगा और आपके चेहरे से डेड स्किन कोशिकाओं को हटाएगा.

आइस क्यूब्स- बर्फ के टुकड़ों का उपयोग आपके ओपन पोर्स को कम करने का एक आसान और सरल तरीका है. इस उपाय में, आपको बस बर्फ के टुकड़े और एक साफ सूती कपड़े या टिश्यू की जरूरत है. बर्फ के टुकड़े को कपड़े में लपेटें और इसे अपने चेहरे पर लगभग 1 मिनट तक धीरे से दबाएँ. यह रक्त वाहिकाओं को संकुचित करने और आपके ओपन पोर्स को कम करने में मदद करेगा.

एक्सफोलिएट- स्किन के ओपन पोर्स को कम करने के लिए एक्सफोलिएशन सबसे अच्छा तरीका है. आप चीनी और कॉफी जैसे नेचुरल एक्सफोलिएंट से एक्सफोलिएटिंग मास्क बना सकते हैं. इससे आपको डेड स्किन कोशिकाओं को हटाने और ओपन पोर्स को कम करने में मदद मिलेगी.

बेसन- बेसन सबसे अच्छे एक्सफोलिएंट और क्लींजर में से एक है. बेसन का पेस्ट बनाने के लिए, इसे दही और ऑलिव ऑयल के साथ मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें. इसे चेहरे पर 30 मिनट तक लगाकर रखें और सर्कुलर मोशन में हल्की मालिश करें. फिर इसे पानी से धो लें.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement