scorecardresearch
 

बच्चे सोते ही रिलैक्स होने के लिए महिला अपनाती है अनोखी तरकीब, छिड़ी बहस

कुछ लोग रात को सोने से पहले बॉडी और माइंड को रिलैक्स करने की अलग-अलग तरकीब अपना लेते हैं. एक महिला ने इसके लिए गांजे का सहारा लिया. इंस्टाग्राम पर इसकी जानकारी साझा करते हुए यूजर ने प्रतिक्रियाएं देना शुरू कर दिया.

Advertisement
X
Photo Credit: Nicole-Water Priestess/Instagram
Photo Credit: Nicole-Water Priestess/Instagram
स्टोरी हाइलाइट्स
  • महिला फ्लोरिडा से है जहां मेडिकल मेरिजुआना कार्ड पर गांजा लीगल है
  • इंस्टाग्राम पर करीब 29 हजार लोग निकोल को फॉलो करते हैं

दिनभर घर को संभालने और बच्चों की देख-रेख के बाद थकान से शरीर टूटने लगता है. इसलिए कुछ लोग रात को सोने से पहले बॉडी और माइंड को रिलैक्स करने की अलग-अलग तरकीब अपना लेते हैं. एक महिला ने इसके लिए गांजे का सहारा लिया. इंस्टाग्राम पर इसकी जानकारी साझा करते हुए यूजर ने प्रतिक्रियाएं देना शुरू कर दिया.

महिला का कहना है कि वो रात को बच्चों के सो जाने के बाद गांजे का सेवन करती है. यह शराब पीने से बिल्कुल अलग नहीं है. गांजे को लेकर दूसरे परिजनों को भी अपनी सोच बदलने की जरूरत है. लोगों को इसे नॉर्मलाइज करने की जरूरत है. इंस्टाग्राम स्टार निकोल ने कहा कि ऐसी जीवनशैली के लिए कुछ लोग उन्हें जज कर सकते हैं, लेकिन इससे उन्हें कोई समस्या नहीं है. इंस्टाग्राम पर करीब 29 हजार लोग निकोल को फॉलो करते हैं.

ऐसा कहा जा रहा है कि ये खूबसूरत महिला फ्लोरिडा से है जहां मेडिकल मेरिजुआना कार्ड पर गांजा लीगल है. इसके बावजूद उनके इस पोस्ट पर सोशल मीडिया पर बड़ी बहस छिड़ गई है. निकोल कहती हैं कि महिलाओं को पहले ही काफी ज्यादा जज किया जा चुका है. हालांकि कमेंट बॉक्स में बहुत सारे यूजर उनका बचाव भी करते नजर आए हैं.

Advertisement

अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में निकोल ने लिखा था, 'बेडटाइम के वक्त आप खुद को कैसे रिलैक्स करते हैं, ये आपकी खुद की च्वॉइस है. महत्वपूर्ण बात ये है कि आप ऐसा करते हैं. अगर आप शराब पीते हैं तो क्या आप इसे देखकर नाक सिकोड़ते हैं.' निकोल ने आगे कहा कि बहुत सारी मॉम गांजे का सपोर्ट नहीं करती हैं. उन्होंने कहा कि हमें पहले ही बहुत ज्यादा जज किया जा चुका है.

उन्होंने आगे लिखा, 'तो क्या हम किसी ऐसी चीज की खिलाफत को रोकने के समर्थन में हो सकते हैं जो देश के आधे से ज्यादा हिस्से में लीगलाइज्ड है. चाहे वो मनोरंजक हो या औषधीय, हम इसका समर्थन करते हैं!' इस पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा कि वो वाइन पीने वाली महिला की बजाए गांजे का सेवन करने वाली मॉम के साथ रहना पसंद करेंगे. एक यूजर ने लिखा, 'मैंने हाल ही में इसे लेना शुरू किया है और मुझे काफी हद तक इंसोमेनिया और एन्जाइटी से राहत मिली है.'

 

Advertisement
Advertisement