scorecardresearch
 

Men's Health: 3 बीमारियों का महिलाओं की अपेत्रा पुरुषों को खतरा अधिक! जान लें

Men's Health: जब बात सेहत की होती है, तो पुरुषों को कई बार ऐसी गंभीर समस्याएं होती हैं, जिन पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया जाता. एक नई स्टडी में यह बात सामने आई है कि कुछ बड़ी बीमारियों के मामले में पुरुषों की हालत महिलाओं से ज्यादा खराब होती है.

Advertisement
X
पुरुषों में मौत का खतरा ज्यादा?
पुरुषों में मौत का खतरा ज्यादा?

पुरुष और महिलाएं कभी भी और किसी भी तरह की बीमारी का शिकार हो सकते हैं. हालांकि, अब एक नई स्टडी सामने आई है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि महिलाओं की तुलना में पुरुषों में बीमारियों का खतरा ज्यादा होता है. जब बात सेहत की होती है, तो पुरुषों को कई बार ऐसी गंभीर समस्याएं होती हैं, जिन पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया जाता. एक नई स्टडी में यह बात सामने आई है कि कुछ बड़ी बीमारियों के मामले में पुरुषों की हालत महिलाओं से ज्यादा खराब होती है.

इन तीन बीमारियों से ग्रस्त होते हैं पुरुष
स्टडी में पता चला है कि पुरुषों को तीन बीमारियां – हाई ब्लड प्रेशर, शुगर और एचआईवी/एड्स ज्यादा होती हैं और इन बीमारियों से उनकी मौत का खतरा भी महिलाओं से ज्यादा है. रिपोर्ट बताती है कि पुरुष इलाज करवाने में देरी करते हैं. वे डॉक्टर के पास देर से जाते हैं और दवा लेने में भी पीछे रहते हैं. इसकी वजह ये हो सकती है कि इलाज में पैसे लगते हैं या वे ये सोचते हैं कि मर्द को तो सहना चाहिए.
रिसर्च में ये भी दिखाया गया है कि पुरुष ज्यादा सिगरेट पीते हैं, जबकि औरतों में मोटापा और असुरक्षित सेक्स की समस्या ज्यादा होती है.

इलाज में फर्क
आखिर में रिपोर्ट ये कहती है कि पुरुष एचआईवी और कोविड-19 जैसी बीमारियों से बचने, टेस्ट करवाने और इलाज लेने के मामले में औरतों से पीछे हैं. स्टडी में बताया गया है कि दुनिया के 200 देशों में पुरुषों और महिलाओं को हाई ब्लड प्रेशर के इलाज में बराबर सुविधा नहीं मिलती. इसी तरह, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, इक्वाडोर और इथियोपिया जैसे 39 देशों में शुगर के इलाज में भी फर्क है. एचआईवी के इलाज में भी 76 देशों (जैसे ऑस्ट्रेलिया, चिली, इटली और लेसोथो) में पुरुषों और औरतों को अलग तरह से इलाज मिलता है.

Advertisement

इतने प्रतिशत पुरुष होते हैं बीमार
जानकारों का कहना है कि पुरुषों को समय रहते जांच और इलाज करवाने के लिए जागरूक करना बहुत जरूरी है. इसके लिए खास तरीके अपनाने होंगे. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि 56% देशों में एचआईवी/एड्स पुरुषों में ज्यादा मिला, 30% देशों में शुगर और 4% देशों में हाई ब्लड प्रेशर भी पुरुषों को ज्यादा हुआ. 

इन देशों में पुरुषों की मौत के आंकड़े ज्यादा
स्टडी में पता चला है कि ज्यादा देशों में एचआईवी/एड्स, हाई ब्लड प्रेशर और शुगर की वजह से पुरुषों की मौत औरतों से ज्यादा होती है. 131 देशों में एचआईवी/एड्स से, 107 देशों में हाई ब्लड प्रेशर से और 100 देशों में शुगर से पुरुषों की मौत ज्यादा हुई. इसके उलट, सिर्फ 25 देशों में एचआईवी/एड्स से औरतों की मौत ज्यादा हुई. शुगर के मामले में ऐसा सिर्फ 9 देशों में देखा गया और हाई ब्लड प्रेशर से औरतों की मौत सिर्फ एक देश – यूएई (संयुक्त अरब अमीरात) में ज्यादा पाई गई.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement