scorecardresearch
 

Malaika Arora Fashion: 51 की उम्र में भी दिखीं स्टनिंग, बरगंडी को-ऑर्ड सेट में मलाइका का ग्लैमरस लुक

Malaika Arora Fashion: उनकी उम्र 51 साल होने के बावजूद, उनकी फिटनेस और यंग लुक देखकर कोई भी उनकी असली उम्र का अंदाजा नहीं लगा सकता. हाल ही में एक्ट्रेस की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं, जिसमें वह अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेरती नजर आ रही हैं.

Advertisement
X
Malaika Arora Fashion
Malaika Arora Fashion

बॉलीवुड की सबसे फिट और स्टाइलिश एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा अपने फैशन सेंस, ग्लैमरस लुक्स और बोल्ड अंदाज के लिए जानी जाती हैं. उनकी उम्र 51 साल होने के बावजूद, उनकी फिटनेस और यंग लुक देखकर कोई भी उनकी असली उम्र का अंदाजा नहीं लगा सकता. हाल ही में एक्ट्रेस की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं, जिसमें वह अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेरती नजर आ रही हैं.

बरगंडी को-ऑर्ड सेट में मलाइका का ग्लैमरस लुक  

बरगंडी कलर के इस को-ऑर्ड सेट में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही थीं, जिसमें ओवरसाइज्ड ब्लेजर और शॉर्ट्स शामिल थे. ब्लेजर की कट-आउट स्लीव्स और ब्लैक लाइनिंग ने उनके आउटफिट को और भी आकर्षक बना दिया. उन्होंने इसके साथ ब्लैक क्रॉप्ड टॉप पहना, जिसमें प्लंजिंग नेकलाइन, सामने की ओर जिप और कॉर्सेट डिजाइन था. एक्ट्रेस इस लुक में बेहद स्टनिंग और स्टाइलिश लग रही थीं.  

एक्सरसरीज ने बढ़ाया चार्म

इसके साथ एक्ट्रेस ने ब्लैक थाई-हाई लेदर बूट्स पहने, जो उनके आउटफिट के साथ परफेक्टली मैच कर रहे थे. इसके साथ उनकी एक्सरसरीज भी काफी आकर्षक थी. उन्होंने रेड हार्ट डिजाइन वाले पर्ल नेकलेस और सिल्वर रिंग्स पहनीं, जिससे उनके लुक में एक एलिगेंट टच जुड़ गया. साथ ही उन्होंने अपने बालों को स्लीक ब्रेडेड हेयरस्टाइल में सेट किया, जिससे उनका लुक और भी स्टाइलिश दिख रहा था.

Advertisement

ब्राइट मेकअप में बिखेरा जलवा  

मेकअप की बात करें तो मलाइका ने ड्यूई बेस के साथ ग्लैमरस लुक अपनाया. उन्होंने ड्रामेटिक आई मेकअप, स्कल्प्टिड चीक्स, न्यूड लिप्स, विंग्ड आईलाइनर और बरगंडी टोन का स्मोकी आई लुक चुना. हाई पॉइंट्स पर हाइलाइटर लगाकर उन्होंने अपने लुक को और भी ग्लोइंग बना दिया.  

मलाइका का यह लुक एक बार फिर यह साबित करता है कि वह फैशन और ग्लैमर की असली क्वीन हैं. उनका कॉन्फिडेंस और स्टाइल फैशन लवर्स के लिए एक इंस्पिरेशन है. 
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement