डार्क सर्कल्स आंखों के नीचे के काले घेरे होते हैं, जो कोई बीमारी नहीं लेकिन शारीरिक और लाइफस्टाइल की कंडीशन के संकेत होते हैं. ये अक्सर नींद की कमी, पानी की कमी, तेज धूप में एक्सपोजर, आयरन या अन्य विटामिन की कमी, बढ़ती उम्र, बाहर के खाने या शराब के सेवन, और बार-बार आंख रगड़ने से होते हैं. डार्क सर्कल्स के अलग-अलग प्रकार होते हैं और इनके रंग से उनके कारण पहचाने जा सकते हैं: -
पिग्मेंटेड डार्क सर्कल्स: भूरे रंग के, आमतौर पर सन एक्सपोजर, इंफ्लेमेशन या हार्मोनल बदलाव की वजह से. -
वैस्कुलर डार्क सर्कल्स: नीले या ब्लूइश टोन के, जहां आंखों के नीचे ब्लड वेसल्स अधिक दिखते हैं, आमतौर पर थकान या नींद की कमी से.
स्ट्रक्चरल डार्क सर्कल्स: आंखों के नीचे गड्ढे जैसा दिखना, मॉइश्चर या कोलेजन की कमी के कारण होते हैं. -
मिक्स्ड डार्क सर्कल्स: ऊपर के सभी कारणों का मिश्रण, जो सबसे कॉमन होते हैं. आंखों के नीचे की स्किन पतली और सेंसिटिव होती है, जिस वजह से यह एरिया डार्क सर्कल्स से ज्यादा प्रभावित होता है.
नेचुरल उपाय:
1. हल्दी, चंदन, केसर, दूध/दही: हल्दी की एंटी-इंफ्लेमेटरी और त्वचा चमकाने वाली, चंदन की कूलिंग प्रभाव वाली, और केसर की रेडिएंस बढ़ाने वाली खूबियां डार्क सर्कल्स और पफीनेस कम करती हैं. इस पेस्ट को 15-20 मिनट तक लगाना होता है.
2. कोल्ड कंप्रेशन: ताजी ठंडक, जैसे आइस क्यूब्स को कपड़े में लपेट कर आंखों के नीचे रगड़ना, या खीरा की ठंडी स्लाइस लगाना, या फ्रिज में रखे टी बैग्स लगाना डार्क सर्कल्स और पफीनेस दोनों कम करता है. यह ब्लड सर्कुलेशन सुधारता है और स्किन को फ्रेश करता है.
3. कच्चा आलू: कच्चे आलू के स्लाइस या उसका जूस आंखों के नीचे लगाने से विटामिन C, पोटैशियम और एक्टिव एंजाइम डार्क सर्कल्स, पफीनेस और झुर्रियों को कम करते हैं. इसे 10-15 मिनट तक लगाने से फायदा होता है.
4. ऑयल मसाज (अभ्यंगा): चेहरे और आंखों के नीचे हल्के हाथों से हर्बल ऑयल (जैसे बादाम, नारियल, या खास आयुर्वेदिक तेल) की मालिश करने से रक्त प्रवाह बढ़ता है, जिससे टॉक्सिन बाहर निकलते हैं, पफीनेस कम होती है, और त्वचा चमकदार बनती है. इसे सोने से पहले करना बेहतर रहता है.
डार्क सर्कल को छुपाने के मेकअप टिप्स