scorecardresearch
 

Happy Marriage Tips: शादी को बनाना चाहते हैं सफल? इन टिप्स को करें फॉलो

एक अच्छी शादी के लिए पार्टनर्स को काफी ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है. हम आपके साथ सफल शादी के कुछ सीक्रेट्स के बारे में बताने जा रहे है, जो आपके शादीशुदा लाइफ की खूबसूरती को बढ़ा सकती हैं.

Advertisement
X
HAPPY MARRIAGE
HAPPY MARRIAGE

एक खुशहाल शादीशुदा जीवन किसी परियों की कहानी की तरह नहीं होती है इसके लिए आपको काफी  ज्यादा मेहनत करना पड़ती है. इस दौरान कपल्स को कई अच्छी और बुरी चीजों से  गुजरना पड़ता है. एक सफल शादी के लिए जरूरी है कि आप एक दूसरे का मिलकर साथ दें. एक दूसरे की गलती को कवर करें और उन्हें चीजों को सीखने में मदद करें. शादी एक वादे की तरह होती है जो आपको एहसास दिलाता है कि कोई आपके घर, आपकी खुशी और आपकी सफलता का इंतजार कर रहा है. हम आपके साथ सफल शादी के कुछ सीक्रेट्स के बारे में बताने जा रहे है, जो आपके शादीशुदा लाइफ की खूबसूरती को बढ़ा सकती हैं.

प्यार तब तक कायम रहता है जबतक दोस्ती-  रोमांस, मोह या जुनून समय के साथ खत्म हो सकता है, लेकिन एक चीज जो कभी नहीं बदलती वो है दोस्ती. जब आप अपने पार्टनर के सबसे अच्छे दोस्त होते हैं तो आप एक दूसरे के साथ जोक्स को एंजॉय करते हैं, एक-दूसरे के ड्रीम्स को सपोर्ट करते हैं और एक साथ लाइफ के मूमेंट्स को एंजॉय करते हैं. साथ ही एक-दूसरे की गलतियों को भी सुधारते हैं. दोस्ती एक सेफ प्लेस बनाती है जहाँ प्यार ईमानदारी के साथ बढ़ सकता है.

बाउंड्री तय करने से शादी मजबूत होती है- सीमाएं किसी भी हेल्दी शादी के लिए बहुत जरूरी मानी जाती हैं. शादी में, दोनों ही पार्टनर्स को एक -दूसरे की बाउंड्री को समझना चाहिए और सम्मान करना चाहिए. एक दूसरे की पर्सनल चीजों,  दोस्तों और पर्सनल एक्टिविटी को समझें. इसी के साथ ही पार्टनर्स को भी अपने छोटे-मोटे झगड़ों को परिवार के सामने नहीं घसीटना चाहिए. वरना आपका रिश्ता खराब हो सकता है.

एक टीम की तरह मिलकर काम करें - मुश्किल समय में भी- शादी में कई चुनौतियां आती हैं. हर कपल को मुश्किल समय का सामना करना पड़ता है, लेकिन एक हेल्दी शादी में, आपको चुनौतियों का सामना साथ में करना चाहिए. जब आप एक-दूसरे को सहारा देते हैं और मुश्किल समय में एक-दूसरे के साथ रहते हैं तो इससे आपका रिश्ता मजबूत होता है और आप एक टीम की तरह महसूस करते हैं. जब मुश्किल समय बीत जाता है, तो वही चीजें याद रहती हैं जब आपने एक-दूसरे के साथ कैसा व्यवहार किया था.

एक दूसरे के लिए समय निकालना- जैसे-जैसे शादी में साल बीतते हैं और जिम्मेदारियां बढ़ती हैं, लोग अक्सर अपने पार्टनर के साथ समय बिताने में समझौता करना शुरू कर देते है और साथ रहने के मौके कम होने लगते हैं. जरूरी है कि आप एक-दूसरे को बीच-बीच में समय दें. छोटे-छोटे सरप्राइज प्लान करें और एक-सूरे को शुक्रिया करना ना भूलें.

नोक-झोंक भी है जरूरी- कपल्स में छोटी-मोटी नोक-झोंक होती रहती हैं लेकिन जरूरी ये है कि आप उस परिस्थिति को कैसे संभालते हैं. अगर समय के साथ आप एक -दूसरे का सेफ प्लेस बन जाते हैं तो इससे आपकी लड़ाई सुलझ जाती है. सभी-सभी आपको एक-दूसरे को इमोशनली भी सपोर्ट करना जरूरी होता है. आपसी लड़ाई में हार या जीत के में ना सोचें.
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement