आज फ्रेंडशिप डे यानी दोस्ती का दिन है. यह भारत समेत दुनिया भर में अगस्त के पहले संडे को मनाया जाता है. इस दिन दोस्त एक-दूसरे को फ्रेंडशिप बैंड बांधने से लेकर कई तरह के सेलिब्रेशन और गिफ्ट्स देकर इस दिन और अपनी दोस्ती को सेलिब्रेट करते हैं. यह दिन दोस्ती के जज्बे और अपनी भावनाओं को व्यक्त करना है. अगर आप भी आज अपने दोस्त के लिए कोई सरप्राइज प्लैन करने या फिर गिफ्ट देने की सोच रहे हैं तो यहां आपको कुछ ऐसे यूनीक आइडिया दे रहे हैं जो आपको अपने दोस्त के प्रति प्यार जताने और दोस्ती का जश्न मनाने में मदद कर सकते हैं.
फ्रिज मैग्नेट फोटो फ्रेम
कोई ऐसी याद चुनें जो आज भी आपको और आपके दोस्त को हंसाती हो और उसे एक छोटे चुंबकीय फ्रेम में लगा दें. यह उनके फ्रिज पर हमेशा लगा रह सकता है और हर दिन उनके चेहरे पर मुस्कान ला सकता है
छोटा रेट्रो कैमरा
मिनी इंस्टेंट कैमरे फिर से चलन में हैं. यह उन लोगों के लिए बिल्कुल सही है जिन्हें तस्वीर का आकर्षण पसंद है और रोजमर्रा के हर एक पल को एक क्लिक में कैद करना चाहते हैं.
चॉकलेट
रिश्ते में मिठास भरने और स्कूल के दिनों की यादों को ताजा करने के लिए चॉकलेट एक बढ़िया भेंट है. इसे आप अच्छे से रैप करें, रिबन और एक नोट के साथ बांधकर अपने दोस्त को गिफ्ट करें.
गिफ्ट कार्ड
आप उन्हें एक गिफ्ट कार्ड के साथ कॉफी, किताब या स्किनकेयर जैसी कोई चीज गिफ्ट कर सकते हैं जिस पर सुंदर सा नोट लिखा हो.
डेस्क प्लांट
जो दोस्त लंबे समय तक काम करते हैं या थोड़ी हरियाली पसंद करते हैं उनके लिए एक छोटा सा इनडोर प्लांट खुशी और सुकून दोनों देता है.इसके लिए आप उन्हें एलोवेरा जैसे कम रखरखाव वाला कोई प्लांट गिफ्ट कर सकते हैं.
परफ्यूम
दोस्त को गिफ्ट करने के लिए परफ्यूम भी अच्छा ऑप्शन हो सकता है. ऐसा परफ्यूम चुनें जो उन्हें पसंद हो और साथ में उन्हें आपकी याद भी दिलाए. आप फूलों वाला, सिट्रस वाला या मस्की कोई भी परफ्यूम चुन सकते हैं.