आजकल की खराब लाइफस्टाइल में बहुत सारे लोगों के चेहरे पर वक्त से पहले ही झुर्रियां, फाइन लाइंस और त्वचा का लटकना जैसे बुढ़ापे के निशान नजर आने लगते हैं. वास्तव में आपकी डाइट आपको लंबे समय तक जवान और सुंदर रखने में बेहद अहम किरदार अदा करती है. निखार लाने के लिए डाइट में बदलाव करना बहुत जरूरी है. कुछ फूड आइटम्स में ऐसे गुण पाए जाते हैं जो हमारी स्किन के लिए वरदान से कम नहीं होते. ये हमारी त्वचा को निखारने में मदद करते हैं.
प्रोटीन रिच फूड्स
प्रोटीन आपके शरीर में मसल मास मेंटेन रखता है जो यूथफुलनेस के लिए बेहद जरूरी है. इसके अलावा इससे आपकी त्वचा मजबूत होती है और झुर्रियां कम पड़ती हैं. साथ ही यह केराटिन बनाने के लिए आवश्यक अमीनो एसिड की आपूर्ति भी करता है जिससे आपकी स्किन के साथ ही बालों को मजबूती और चमक मिलती है. इसलिए प्रोटीन आपकी त्वचा और बालों को पोषण देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.
सब्जियां खाना है बेहद जरूरी : जवान दिखने के लिए ज्यादा से ज्यादा हरी सब्जियों को अपनी डाइट का हिस्सा बनाना बेहद जरूरी है. चेहरे पर निखार पाने के लिए आप वेजिटेबल जूस भी पी सकते हैं. रोजाना सब्जियों का जूस पीने से स्किन में 15 दिन में ही आपको काफी बदलाव नजर आने लगेगा. टमाटर, पालक और पुदीना का जूस शरीर के अंदर जाकर उसे डिटॉक्स करता है और नैचुरल ग्लो भी देता है.
विटासिन सी को जरूर करें शामिल
विटामिन सी त्वचा की समय से पहले उम्र बढ़ने की प्रक्रिया को धीमा करने, सूरज से होने वाले नुकसान को रोकने और झुर्रियों, काले धब्बों और मुंहासों में सुधार करने में मदद कर सकता है. विटामिन सी एक एंटीऑक्सिडेंट है जिसका अर्थ है कि यह हानिकारक मुक्त कणों (विषाक्त पदार्थों) से लड़ता है जो वायु प्रदूषण जैसे बाहरी स्रोतों से या आपके चयापचय जैसी सामान्य प्रक्रियाओं के परिणामस्वरूप शरीर के अंदर से आपकी त्वचा के संपर्क में आते हैं. मुक्त कण त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते हैं, लेकिन विटामिन सी के जरिए मुक्त कणों का मुकाबला किया जा सकता है और त्वचा में सुधार किया जा सकता है.