scorecardresearch
 

Stroke Risk: इस ब्लड ग्रुप वालों को स्ट्रोक का खतरा सबसे अधिक, अभी से ही हो जाएं सतर्क

अमेरिकी रिसर्चर्स की रिसर्च के मुताबिक, ब्लड टाइप A वाले लोगों में 60 वर्ष की आयु से पहले स्ट्रोक की संभावना 16 प्रतिशत बढ़ जाती है. ब्लड ग्रुप B और O वालों के लिए खतरा कैसा था या कौन से ब्लड ग्रुप वालों को स्ट्रोक का अधिक खतरा होता है? इस बारे में आर्टिकल में जानेंगे.

Advertisement
X
(Image credit: Getty images)
(Image credit: Getty images)

स्ट्रोक ऐसी गंभीर स्थिति है जो तब उत्पन्न होती है, जब दिमाग में रक्त का प्रवाह रुक जाता है. यह न्यूरोलॉजिकल प्रॉब्लम है, जिसे ब्रेन अटैक भी कहा जाता है. आसान शब्दों में समझें तो जब मास्तिष्क में ब्लड वेसेल्स फट जाती हैं और खून बहने लगता है, तब स्ट्रोक की स्थिति आती है. इस स्थिति में इंसान की मौत तक हो जाती है. दुनिया के साथ-साथ भारत में भी स्ट्रोक के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. हाल ही में एक रिसर्च हुई है जिसमें बताया गया है कि कौन से ब्लड ग्रुप वाले लोगों को स्ट्रोक का खतरा अधिक रहता है. अगर आपका ब्लड ग्रुप भी रिसर्च में बताया गया है तो आपको सावधानी बरतने और अपनी लाइफस्टाइल को सुधारने की जरूरत है.

इन लोगों को स्ट्रोक का अधिक खतरा

Dailymail के मुताबिक, रिसर्चर्स का कहना है कि किसी भी व्यक्ति के ब्लड ग्रुप से स्ट्रोक के जोखिम का पता लगाया जा सकता है. अमेरिकी रिसर्चर्स ने आनुवंशिकी स्ट्रोक और इस्केमिक स्ट्रोक (स्ट्रोक का सबसे कॉमन प्रकार) की कई रिसर्चों का रिव्यू किया. इस्केमिक स्ट्रोक तब होता है जब ब्लड क्लॉट मस्तिष्क में खून और ऑक्सीजन की सप्लाई को रोकने लगता है. यह सबसे कॉमन स्ट्रोक का प्रकार है जो हर 10 केसों में से 9 लोगों को होता है. खून के थक्के आमतौर पर उन क्षेत्रों में बनते हैं जहां समय के साथ धमनियों सिकुड़ जाती हैं. 

वैज्ञानिकों ने पाया कि ब्लड ग्रुप ए वाले लोगों में अन्य सभी ब्लड ग्रुप के लोगों की तुलना में 60 साल की उम्र से पहले स्ट्रोक का जोखिम 16 प्रतिशत अधिक होता है. ब्लड ग्रुप के साथ लिंग, वजन और अन्य कारक भी जिम्मेदार होते हैं. 
इसके अलावा, टाइप बी (B) ब्लड ग्रुप वाले लोगों को स्ट्रोक का खतरा थोड़ा अधिक था लेकिन ब्लड ग्रुप ओ (O) वालों के लिए सबसे कम जोखिम था. रिसर्चर्स ने कहा, कुछ ब्लड ग्रुप के लिए यह जोखिम मामूली था और लोगों को इसकी चिंता नहीं करनी चाहिए. 

Advertisement

ओ ब्लड ग्रुप वालों को राहत

जर्नल न्यूरोलॉजी में पब्लिश हुई स्टडी के मुताबिक, मैरीलैंड यूनिवर्सिटी की टीम ने 7 हजार स्ट्रोक पेशेंट और अलग-अलग रिसर्च में शामिल 6 लाख लोगों की हेल्थ की जांच की. उन्होंने पाया कि O ब्लड ग्रुप वाले लोगों को 60 साल की उम्र से पहले स्ट्रोक होने की संभावना 12 प्रतिशत कम थी, जबकि B और AB प्रकार के ब्लड ग्रुप पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा था. 

रिसर्च में यह भी बताया गया कि टाइप ए ब्लड ग्रुप वाले लोगों में हर 16 मामलों में से एक मामले में स्ट्रोक का कारण सिर्फ उनके ब्लड को ठहराया जा सकता है. रिसर्च के को-इन्वेस्टिगर और न्यूरोलॉजी के प्रोफेसर डॉ. स्टीवन किटनर (Dr. Steven Kittner) के मुताबिक, 'लोगों में शुरुआती स्ट्रोक के लक्षण देखे जा रहे हैं. स्ट्रोक के कारण लोगों के मरने की अधिक संभावना है और जो लोग बच रहे हैं, उन लोगों में दिव्यांगता देखी जा रही है. हम अभी भी नहीं जानते हैं कि ब्लड ग्रुप ए को अधिक जोखिम क्यों है.

इन ब्लड ग्रुप वालों को है इतने प्रतिशत अधिक खतरा

रिसर्च में बताया गया है कि किस ब्लड ग्रुप वाले लोगों को स्ट्रोक का जोखिम अधिक रहता है.

ओ पॉजिटिव (O positive) : 38% अधिक
ओ नेगेटिव (O negative) : 7% अधिक
ए पॉजिटिव (A positive): 34% अधिक
ए नेगेटिव ( A negative): 6% अधिक
बी पॉजिटिव (B positive): 9%अधिक
बी नेगेटिव (B negative): 2% अधिक
एबी पॉजिटिव (AB positive): 3% अधिक
एबी नेगेटिव (AB negative): 1% अधिक

Advertisement

आनुवांशिक जोखिम को समझने में मिलेगी मदद

चैरिटी स्ट्रोक एसोसिएशन में रिसर्च कम्यूनिकेशन और इंगेजमेंट के लीड डॉ क्लेयर जोनास (Dr Clare Jonas) के मुताबिक, नई स्टडी स्ट्रोक के आनुवांशिक जोखिम को समझने के लिए अच्छा कदम था. हम अभी तक नहीं जानते हैं कि ब्लड ग्रुप ए वाले लोगों को शुरुआती स्ट्रोक का खतरा क्यों बढ़ सकता है. इसका मतलब है कि हम अभी तक स्ट्रोक की रोकथाम के लिए शुरुआती इलाज भी विकसित नहीं कर पाए हैं. हालांकि इस रिसर्च से स्ट्रोक के अन्य जोखिम के बारे में जानने और उनकी निगराने करने में मदद मिल सकती है. हर किसी को स्ट्रोक के खतरे को कम करने के लिए उचित कदम उठाने चाहिए, समय-समय पर ब्लड प्रेशर की जांच कराना चाहिए और अच्छी लाइफस्टाइल रखनी चाहिए. 
 

 

Advertisement
Advertisement