scorecardresearch
 

Anti-Valentine's Week 2022: आज से हुई एंटी-वैलेंटाइन वीक की शुरुआत, Slap Day से Breakup Day तक ऐसे करें सेलिब्रेट

कपल्स ने 7 फरवरी से 14 फरवरी तक वैलेंटाइन वीक को काफी अच्छे से सेलिब्रेट किया. वैलेंटाइन में कई लोगों को अपना प्यार मिला तो कई लोग सिंगल रह गए. अब ऐसे में जो लोग सिंगल हैं या जिन्हें प्यार में धोखा मिला उन लोगों के लिए एंटी-वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो चुकी है. इस वीक में कौन से दिन को किस तरह सेलिब्रेट करते हैं, इस बारे में आर्टिकल में जानेंगे.

Advertisement
X
(Image credit: pexels)
(Image credit: pexels)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एंटी-वैलेंटाइन वीक 15 फरवरी से शुरू होता है
  • एंटी-वैलेंटाइन वीक स्लैप डे से ब्रेकअप डे तक चलता है
  • एंटी-वैलेंटाइन वीक डे के हर दिन का अलग महत्व है

Anti-Valentine's Week 2022: दुनिया भर में 7 फरवरी रोज डे से 14 फरवरी वैलेंटाइन डे तक वैलेंटाइन वीक को कपल्स ने काफी अच्छे से सेलिब्रेट किया. प्रेमी जोड़ों और हसबैंड-वाइफ ने वैलेंटाइन वीक के अलग-अलग दिनों को अपने तरीके से मनाया और अपने पार्टनर को खास महसूस कराया. कई लोग ऐसे भी हैं, जिनकी इस वैलेंटाइन वीक में कोई बात नहीं बनी, सिंगल ही रह गए या हाल ही में उनका ब्रेकअप हो गया है. जो लोग सिंगल हैं या जिन्हें प्यार में धोखा मिला है, उनके लिए वैलेंटाइन वीक के बाद एंटी-वैलेंटाइन वीक आता है. जो कि 15 फरवरी से शुरू होकर 21 फरवरी तक चलता है. अगर आपको ऐसा लगता है कि आपने वैलेंटाइन वीक का लुत्फ नहीं उठाया है, तो एंटी-वैलेंटाइन वीक आपके लिए खास हो सकता है.

एंटी-वैलेंटाइन वीक का प्यार और रोमांस से बिल्कुल संबंध नहीं होता. यह 15 फरवरी को स्लैप डे से शुरू होता है और 21 फरवरी को ब्रेक-अप डे के साथ खत्म होता है. तो आइए इस एंटी-वैलेंटाइन वीक में कौन से दिन को कैसे सेलिब्रेट करते हैं, इन दिनों का महत्व, मनाने के पीछे के फैक्ट क्या हैं इस बारे में भी जान लेते हैं.

स्लैप डे, 15 फरवरी (Slap Day, February 15) 

एंटी-वैलेंटाइन वीक का पहला दिन स्लैप डे होता है और यह 15 फरवरी यानी वैलेंटाइन डे के एक दिन बाद होता है. यह दिन उन लोगों के लिए है, जो अपने एक्स को थप्पड़ मारना चाहते हैं, जिसने उनका दिल दुखाया है और धोखा दिया है. हमारा मतलब यह नहीं है कि आप उन्हें जाकर गाल पर जोरदार थप्पड़ मारें, बल्कि हमारा मतलब है कि आप कुछ ऐसा काम करें या लाइफ में इतना आगे बढ़ें जो उनके मुंह पर करारा थप्पड़ जैसा लगे. 

Advertisement

किक डे, 16 फरवरी (Kick Day, February 16) 

स्लैप डे के बाद एंटी-वेलेंटाइन वीक के दूसरे दिन किक डे आता है जो कि 16 फरवरी को आता है. इस दिन आप अपने द्वारा किए गए गलत काम या बुरी बाइव्स को पीछे छोड़ने के लिए सेलिब्रेट कर सकते हैं. इसके अलावा इंसान के साथ कई यादें होती हैं, जो उसे दर्द पहुंचाती हैं, इस दिन उन्हें भी अपनी लाइफ से बाहर निकाल दें.

परफ्यूम डे, 17 फरवरी (Perfume Day, February 17) 

परफ्यूम डे, एंटी-वैलेंटाइन वीक के तीसरे दिन यानी 17 फरवरी को आता है. परफ्यूम डे वाले दिन आप काफी अच्छा महसूस कर सकते हैं. इसके लिए आप मार्केट जाएं और ऐसा परफ्यूम खरीदकर लाएं, जिसे आप काफी लंबे समय से खरीदना चाह रहे थे. उस परफ्यूम को लगाएं और अपने आप में अच्छा महसूस करें ताकि मूड भी फ्रेश रहे.

फ्लर्टिंग डे, 18 फरवरी (Flirting Day, February 18) 

एंटी-वैलेंटाइन वीक का चौथा दिन, फ्लर्टिंग डे के रूप में मनाया जाता है, जो कि 18 फरवरी को आता है. यदि आप बाहर जाकर किसी से फ्लर्ट करना चाहते हैं या फिर किसी खास व्यक्ति को कुछ पिकअप लाइन से इम्प्रेस करना चाहते हैं, तो आज के दिन कर सकते हैं. इसलिए नए लोगों से मिलें और खुश रहें. 

Advertisement

कन्फेशन डे, 19 फरवरी (Confession Day, February 19) 

वैलेंटाइन वीक के पांचवे दिन को कन्फेशन डे कहा जाता है, जो कि 19 फरवरी को आता है. यह आपके लिए किसी खास व्यक्ति के सामने इस बात को स्वीकार करने का सबसे अच्छा मौका हो सकता है कि आप उसके लिए कैसा महसूस करते हैं. साथ ही साथ आप अपनी पिछली गलतियों को भी किसी खास व्यक्ति के सामने स्वीकार कर सकते हैं.

मिसिंग डे, 20 फरवरी (Missing Day, February 20) 

मिसिंग डे 20 फरवरी यानी रविवार को है. यह एंटी-वेलेंटाइन वीक का दूसरा आखिरी दिन है. अपने पसंदीदा व्यक्ति को यह बताने का हमेशा एक अच्छा समय होता है कि आप उन्हें कितना मिस करते हैं और उसके सामने अपनी फीलिंग भी बता सकते हैं. फीलिंग बताने के लिए दोस्त, परिवार का सदस्य या क्रश कोई भी हो सकता है. 

ब्रेकअप, 21 फरवरी (Breakup Day, February 21) 

एंटी-वैलेंटाइन वीक का आखिरी दिन ब्रेकअप डे के साथ खत्म होता है, जो सोमवार यानी 21 फरवरी को होगा. यदि आप किसी टॉक्सिक रिलेशनशिप से थक गए हैं या रिश्ते को आगे नहीं बढ़ाना चाहते, तो ब्रेकअप डे ऐसा करने करने के लिए सही मौका हो सकता है.

ये भी पढ़ें

Advertisement
Advertisement