scorecardresearch
 

आपकी लाइफ को साइलेंट तरीके से बर्बाद कर सकता है गुस्सा, जानें नुकसान

किसी बात पर गुस्सा आना देखने में काफी ज्यादा आम लगता है लेकिन आपको इस बात का एहसास तक नहीं कि यह किस तरह से आपकी मेंटल और फिजिकल हेल्थ के साथ ही आपके लाइफ को भी बुरी तरह से प्रभावित करता है.

Advertisement
X
anger
anger

आजकल की तेजी से भागती लाइफ में, हर काम को खत्म करने की एक डेडलाइन पहले से ही सेट होती है जिसके चलते गुस्सा लोगों की लाइफ का एक हिस्सा बन चुका है. गुस्सा व्यक्ति को कभी भी आ सकता है ट्रैफिक में, ऑफिस में काम पूरा ना होने पर, बॉस या टीम मेंबर्स की किसी बात पर या उन लोगों पर जो बॉस के आगे अपने नंबर बनाने के लिए आपकी चुगली करते रहते हों. कई बार ये गुस्सा एक नॉर्मल स्ट्रेस की तरह लगता है, लेकिन आपको अंदाजा भी नहीं कि ये गुस्सा आपको किस तरह प्रभावित कर सकता है. गुस्सा धीरे-धीरे आपकी मेंटल हेल्थ, रिलेशनशिप को प्रभावित कर सकता है. आइए जानते हैं कैसे गुस्से को मैनेज या कंट्रोल ना करने से आपकी हेल्थ और लाइफ पर इसका बुरा असर पड़ता है.

गुस्सा आपकी सोच पर भी डालता है बुरा असर

गुस्सा सबसे पहले आपकी सोचने समझने की शक्ति पर असर डालता है. इस दौरान चीजों को स्पष्ट रूप से देखना या सही तरीके से सोचना मुश्किल हो जाता है. गुस्सा आपके फैसले को भी प्रभावित करता है और आपको बिना सोचे समझे रिएक्ट करने के लिए मजबूर करता है. कई बार व्यक्ति गुस्से में कुछ ऐसी चीजें कह सकता है या कर सकता है जिसके बारे में उसने कभी सोचता भी नहीं होता.  जिसका हमें बाद में पछतावा होता है.

इमोशनल स्ट्रेस जो गुस्सा खत्म होने के बाद भी लंबे समय तक रहता है

गुस्सा  अक्सर आपके दिमाग में रहता है. यह सोने, काम पर फोकस करने या दूसरों के साथ आराम से बात करने में मुश्किल पैदा कर सकता है. कभी-कभी, आप लड़ाई के बारे में सोचते रहते हैं या अगले झगड़े के बारे में चिंता करते हैं, बिना ये महसूस किए कि यह आपकी शांति को कितना प्रभावित कर रहा है.

यह आपके रिलेशनशिप को बर्बाद कर सकता है

Advertisement

गुस्सा करने से धीरे-धीरे आपका रिलेशनशिप खराब हो सकता है. लोग झगड़े से बचने के लिए आपसे दूरी बनाना शुरू कर सकते हैं. विश्वास बनाना मुश्किल हो जाता है और आपके बीच का रिश्ता कमजोर हो जाता है. समय के साथ, गुस्सा परिवारों, दोस्ती और काम के रिश्तों में दरार ला सकता है.

यह आपको ऑफिस में अनप्रोफेशनल बनाता है

ऑफिस में , रिएक्ट करने की बजाय जवाब देना सबसे अच्छा है. अक्सर अपना गुस्सा व्यक्त करने से आप अनप्रोफेशनल दिख सकते हैं. लंबे समय में ऐसा करने से आप काम और  से हाथ धो सकते हैं.

समस्या को हल करने की बजाय इसके बारे में सोचने में ज्यादा टाइम बर्बाद करना

गुस्सा आपके दिमाग को उलझा सकता है. आप इस बारे में सोचते रहते हैं कि क्या हुआ या आप क्या कहना चाहते थे या आपको क्या कहना चाहिए था.  आगे बढ़ने के बजाय, आप अपना समय गुस्से के बारे में सोचने पर बर्बाद करते हैं. बल्कि आपको अपने दिमाग को शांत करने के बारे में सोचना चाहिए.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement