scorecardresearch
 

Alcoholic Fatty Liver: इन लक्षणों से पहचानें शराब ने पूरी तरह से खराब कर दिया है आपका लिवर

फैटी लिवर एक ऐसी बीमारी है जिसमें लिवर की कोशिकाओं में बहुत ज्यादा फैट जमा हो जाता है. इस बीमारी के कारण लिवर सही तरीके से काम नहीं कर पाता. फैटी लिवर की बीमारी दो प्रकार की होती है. नॉन-एल्कोहॉलिक और एल्कोहॉलिक. इस साइलेंट बीमारी के लक्षण तब नजर आते हैं जब लिवर पूरी तरह डैमेज हो जाता है.

Advertisement
X
एल्कोहॉलिक फैटी लिवर (PC: Getty Images)
एल्कोहॉलिक फैटी लिवर (PC: Getty Images)

फैटी लिवर की बीमारी, लिवर में अतिरिक्त मात्रा में फैट जमा होने के कारण होती है.  फैटी की लिवर की समस्या होने पर किसी व्यक्ति का लिवर उस तरह से काम नहीं कर पाता जैसा सामान्य तौर पर उसे करना चाहिए. लगभग 3 में से 1 व्यक्ति को फैटी लिवर की बीमारी का सामना करना पड़ता है. फैटी लिवर के कारण और भी कई तरह की समस्याएं होती हैं जैसे- हाई कोलेस्ट्रॉल, डायबिटीज, थायरॉइड आदि. फैटी लिवर की बीमारी 2 प्रकार की होती है- एल्कोहॉलिक फैटी लिवर, जो अत्यधिक मात्रा में शराब पीने के कारण होती है और दूसरी है नॉन-एल्कोहॉलिक फैटी लिवर, यह समस्या खानपान का ख्याल ना रखने के कारण होती है.

आजकल के समय में शराब ज्यादातर लोगों की लाइफस्टाइल का हिस्सा बन चुकी है. शराब का सेवन अगर सीमित मात्रा में किया जाए तो इससे कोई नुकसान नहीं पहुंचता लेकिन अगर इसका अत्यधिक मात्रा में सेवन करने से यह आपकी सेहत के लिए नुकसानदायक साबित हो सकती है. शराब का सबसे बड़ा नुकसान है कि यह आपके लिवर को ऐसी स्थिति में डाल सकती है, जहां से इसका ठीक होना लगभग नामुमकिन हो जाता है. लिवर से जुड़ी कई ऐसी बीमारियां हैं जो शराब के अत्यधिक सेवन से होती हैं.  इसमें शामिल हैं एल्कोहॉलिक फैटी लिवर, एल्कोहॉलिक हेपेटाइटिस और एल्कोहलिक सिरोसिस. 

लिवर से जुड़ी ये तीनों ही बीमारियां आपके लिए काफी खतरनाक साबित हो सकती हैं. इसके अलावा, शराब का ज्यादा सेवन करने से लिवर में जलन जिसे लिवर अरनॉल्ड कहा जाता है, इसका भी सामना करना पड़ सकता है. 

Advertisement

शराब के कारण होने वाली लिवर की बीमारियों के कुछ लक्षण शरीर में दिखाई देने लगते हैं. इस लक्षणों का समय पर पता लगाकर आप अपने लिवर को डैमेज होने से बचा सकते हैं. आइए जानते हैं शराब के कारण होने वाली लिवर की बीमारियों के लक्षणों के बारे में- 

एल्कोहॉलिक फैटी लिवर के लक्षण

वजन कम होना- अगर आप बहुत अधिक मात्रा में शराब का सेवन करते हैं तो इससे आपकी भूख पर बुरा असर पड़ता है. साथ ही, इसके चलते, आपका वजन तेजी से कम होना शुरू हो जाता है. अगर आपके साथ भी ऐसा कुछ हो रहा है तो इसे हल्के में लेने की गलती ना करें. इसके अलावा, फैटी लिवर की बीमारी के कारण आपके शरीर में और भी कई बदलाव दिखाई दे सकते हैं. 


मतली और उल्टी- एल्कोहॉलिक हेपेटाइटिस की समस्या होने पर मतली और उल्टी जैसे लक्षण दिखाई देने लगते हैं. इसके अलावा, पेट में दर्द और हल्का बुखार भी लिवर की इस बीमारी के लक्षण हो सकते हैं.

भूख ना लगना- अगर आप शराब का अधिक सेवन करते हैं, तो संभव है कि आपकी भूख कम हो गई हो. अगर आपके साथ भी ऐसा है तो आपको बता दें कि यह लिवर की बीमारी का लक्षण है. इसके अलावा, भूख न लगने के कारण शरीर में आवश्यक पोषक तत्वों की कमी हो सकती है, जिससे लिवर की कोशिकाओं को नुकसान हो सकता है.

Advertisement

थकान महसूस होना-  अगर आपका लिवर अस्वस्थ है, चाहे वह अधिक शराब पीने के कारण हो या अन्य किसी कारण से, तो इसका सबसे पहला लक्षण आपको थकान के रूप में दिखाई देता है. कमजोरी और थकान भी लिवर की बीमारी का संकेत होता है. अगर आप अधिक थकान महसूस कर रहे हैं तो यह किसी गंभीर समस्या का संकेत हो सकता है.

 

 

Advertisement
Advertisement