scorecardresearch
 
Advertisement
लाइफस्टाइल न्यूज़

सर्दियों में बिना धूप-ड्रायर नहीं सूखते कपड़े? अपनाएं ये ट्रिक्स, एक दिन में होंगे Dry और नहीं आएगी बदबू

How to dry wet clothes (Photo: ITG)
  • 1/8

सर्दियों का मौसम आते ही कपड़े धोना तो कोई बड़ी बात नहीं लगती, लेकिन असली परेशानी उन्हें सुखाने में होती है. ठंडी हवा, धूप की कमी और हवा में नमी ज्यादा होने की वजह से कपड़े एक-दो दिन नहीं, बल्कि कई बार तो तीन-चार दिन तक भी गीले ही रहते हैं. ऐसे में कपड़ों से सीलन जैसी अजीब बदबू आने लगती है, जो पहनने पर बिल्कुल अच्छी नहीं लगती. खासकर छोटे बच्चों या ऑफिस जाने वालों के कपड़ों को लेकर टेंशन और बढ़ जाती है.


(Photo: ITG)

Wet Clothes (Photo: Pexels)
  • 2/8

अगर आपके घर में ड्रायर नहीं है, तो भी परेशान होने की जरूरत नहीं है. थोड़ी सी समझदारी और कुछ आसान घरेलू तरीकों की मदद से आप सर्दियों में भी कपड़ों को जल्दी और बिना बदबू आए सुखा सकते हैं. ये तरीके न तो ज्यादा मेहनत मांगते हैं और न ही किसी महंगे सामान की जरूरत होती है. बस सही तरीका अपनाना जरूरी है, ताकि कपड़े जल्दी सूखें और उनमें फ्रेशनेस बनी रहे. तो अगर आप भी सर्दियों में कपड़े सूखने की परेशानी से जूझ रहे हैं, तो अब टेंशन लेना छोड़ दीजिए. हम आपको कपड़े सुखाने के कुछ आसान और असरदार टिप्स बताने जा रहे हैं.

(Photo: Pexels)

Wet Clothes (Photo: Pexels)
  • 3/8

1. वॉशिंग मशीन का तेज स्पिन मोड इस्तेमाल करें
कपड़े धोने के बाद उन्हें सबसे स्पिन मोड पर सबसे तेज स्पीड पर जरूर चलाएं. इससे कपड़ों में से ज्यादा पानी निकल जाता है और सूखने का समय लगभग आधा हो जाता है.

 (Photo: Pexels)

Advertisement
Wet Clothes (Photo: Pexels)
  • 4/8

2. सिर्फ गर्मी नहीं, हवा पर भी ध्यान दें

कपड़े सुखाने के लिए हवा बहुत जरूरी होती है. कपड़ों को पंखे के पास रखें, हीटर के पास रखें, खिड़की के पास रखे या जहां थोड़ी हवा आती हो वहां रखें.  चलती हवा कपड़ों को जल्दी सुखाती है.

(Photo: Pexels)

Wet Clothes (Photo: pixabay)
  • 5/8

3. मोटे कपड़ों के लिए टॉवल ट्रिक अपनाएं
जैकेट, जींस या स्वेटर जैसे भारी कपड़ों के लिए ये तरीका बहुत काम का है. एक सूखा तौलिया बिछाएं. फिर उस पर गीला कपड़ा रखें और दोनों को कसकर रोल करें. इसके बाद हाथ से दबाएं. तौलिया तुरंत कपड़े का एक्स्ट्रा पानी सोख लेगा.

4. कपड़ों को बहुत पास-पास न टांगें
अगर कपड़े एक-दूसरे से चिपके होंगे, तो हवा नहीं लगेगी. हर कपड़े के बीच थोड़ी जगह छोड़ें, ताकि वो जल्दी और अच्छे से सूख सकें.

(Photo: Pixabay)

Wet Clothes (Photo: Pexels)
  • 6/8

5. कपड़े उलटे करके सुखाएं
कपड़ों को अंदर-बाहर करके सुखाने से अंदर की नमी जल्दी निकलती है और बदबू भी नहीं आती.

6. हैंगर का सही इस्तेमाल करें
शर्ट, पैंट, दुपट्टा या कुर्ता हैंगर पर टांगें. इससे हवा चारों तरफ से लगती है और कपड़े जल्दी सूखते हैं.

(Photo: Pexels)

Wet Clothes (Photo: Pixabay)
  • 7/8

7. गर्म जगह के पास सुखाएं
आप गीले कपड़ों को रूम हीटर के पास, घर के अंदर जहां धूप आती हो वहां रख सकते हैं. बस इतना ध्यान रखें कि कपड़े बहुत पास न हों, ताकि कोई खतरा न हो.

8. बाथरूम में सुखा रहे हैं तो एग्जॉस्ट फैन चलाएं
बाथरूम में नमी ज्यादा होती है. ऐसे में एग्जॉस्ट फैन चालू रखने से नमी बाहर निकल जाती है और कपड़े जल्दी सूखते हैं.

(Photo: Pixabay)

Wet Clothes (Photo: Pixabay)
  • 8/8

9. डी-ह्यूमिडिफायर हो तो जरूर इस्तेमाल करें
अगर आपके पास डी-ह्यूमिडिफायर है, तो सर्दियों में ये बहुत काम का साबित होगा. ये हवा से नमी खींच लेता है और कपड़े तेजी से सूखते हैं.

10. बीच-बीच में कपड़े पलटते रहें
कपड़े जब सूख रहे हों तब उन्हें 2-3 घंटे बाद पलट दें. इससे दोनों तरफ बराबर हवा लगेगी और कपड़े पूरी तरह सूख जाएंगे.

(Photo: Pixabay)

Advertisement
Advertisement