Strawberry Mocktail Recipe: न्यू ईयर पर हर जगह पार्टी का माहौल होता है. आप भी घर बैठे इस अवसर को अलग-अलग तरीकों से एन्जॉय कर सकते हैं. अगर आप इस खास मौके पर कोई मॉकटेल बनाना चाहते हैं, तो स्ट्रॉबेरी मॉकटेल ट्राई करें. स्ट्रॉबेरी मॉकटेल का स्वाद हर किसी को भाता है. यह एक स्वादिष्ट और रिफ्रेशिंग मॉकटेल है. आप इसे खाने के साथ ले सकते हैं. आइए जानते हैं विधि...
Strawberry Mocktail Ingredients: स्ट्रॉबेरी मॉकटेल सामग्री:
Strawberry Mocktail Recipe: स्ट्रॉबेरी मॉकटेल बनाने की विधि:
सबसे पहले सभी स्ट्रॉबेरी को अच्छे से धोकर 2 टुकड़ो में काटकर पानी में डाल दें. अब सभी स्ट्रॉबरी, नींबू स्लाइस, तुलसी के पत्ते, काला नमक डालकर अच्छे से कूटते हुए पेस्ट की तरह तैयार कर लें.
अब मॉकटेल गिलास में क्रश्ड आइस डाल दें, फिर सोडा डालें, उसके बाद ऊपर से तैयार किया हुआ स्ट्रॉबेरी का पेस्ट, चिया सीड्स डालकर मिक्स कर दें. ऊपर से कटी हुई स्ट्रॉबेरी से गार्निश करके सर्व करें.