Cooking Tips: खाना बनाना एक कला है. घर की छोटी रसोई से लेकर रेस्तरां के बड़े होटल तक खाना बनाया जाता है. अपनी मां और दादी के हाथ के खाने की बात ही कुछ और होती है. वो जब भी कुछ बनाती हैं हमेशा परफेक्ट और स्वाद में लाजवाब ही बनता है. वहीं, कुछ लोगों को खाना बनाना बेहद मुश्किल काम लगता है. कई बार रेसिपी को सही तरह से फॉलो करके भी चीज अच्छी नहीं बनती या कुछ ना कुछ गड़बड़ हो जाती है. ऐसा इसीलिए क्योंकि हमारी दादी-नानी के पास रेसिपी के अलावा कुछ टिप्स भी होते हैं. तो क्यों ना इन टिप्स को हम भी जान लें ताकि आपके हाथ का खाना कोई चखे तो स्वाद का दीवाना हो जाए.
Make perfect chapati and rice for lunch:
गोल और फूली रोटी एक अच्छा खाना बानाने वाले की पहचान बन गई है. अगर किसी की रोटी मुलायम, फूली हुई और गोल बने तो उसकी तारीफ जरूर की जाती है लेकिन यह काम कई लोगों के लिए बेहद मुश्किल है. बड़ी मशक्कत के बाद भी कई बार रोटी गोल नहीं बन पाती. ऐसा ही कुछ चावल के साथ भी है. जब तक चावल खिले-खिले ना बने मतलब, थाली में चावल का एक-एक अलग ना नजर आए तो उन्हें परफेक्ट नहीं माना जाता है. ऐसे में क्यों ना सबसे बेसिक और अधिकतर बनने वाले रोटी और चावल को बनाने के कुछ टिप्स जान लिए जाएं. आइए शुरू करते हैं-
फूली-फूली रोटी बनाने के टिप्स-
रोटियां बहुत आसानी से बन जाती हैं. आटा तैयार करके लोई बेलकर बस गैस तवे पर सेकना होता है लेकिन अगर यह फूले ना तो खाने वाले और बनाने वाले को मजा नहीं आता. अगर आप अपने हाथों से मुलायम आर फूली हुई रोटियां बनाना चाहते हैं तो आपको कुछ बातें नोट करने की जरूरत है.
खिले-खिले चावल बनाने के टिप्स:
चावल जब तक खिले-खिले ना बने खाने में मजा नहीं आता. बिरयानी हो या दाल चावल, परफेक्ट राइस में ही स्वाद आता है. अगर आपके चावल चिपिचपे बन जाते हैं तो आप कुछ टिप्स अपनाकर इन्हें परफेक्ट बना सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे.