Kitchen Tips: कुकर के ढक्कन की रबड़ हो गई है ढीली, ये जुगाड़ कर आसानी से बनाएं खाना
Kitchen tips: रसोई में हर बर्तन का अपना रोल होता लेकिन कुकर की एक खास जगह है. इसकी खासियत है कि अगर आपको जल्दी खाना पकाना है, तो कुकर की मदद से बस कुछ दी देर में आप खाना बना सकते हैं. लेकिन अगर कुकर की सीटी और इसकी रबड़ में जरा सी भी खराबी आ जाए तो चीजें पकने में देरी हो जाती है साथ ही अंदर का पानी ढक्कन के जरिए बाहर आ जाता है. इसलिए जरूरी है कि कुकर की सीटी और रबड़ अच्छी होनी चाहिए.
X
Kitchen Hacks (Representational Image) - नई दिल्ली,
- 04 अगस्त 2022,
- (अपडेटेड 04 अगस्त 2022, 12:05 PM IST)
Kitchen hacks: आम तौर पर ज्यादा गर्म होने की वजह से कुकर की रबड़ ढीली हो जाती है, जिस कारण कुकर में सीटी सही से नहीं आना, कुकर से पानी बाहर आना, खाना पकने में देरी होने जैसी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, लेकिन अब ऐसे में घबराएं नहीं, कुछ घरेलु नुस्खें करके आप अपने कुकर में सही से खाना पका सकते हैं. आइए देखते हैं कुकर से पानी निकलने पर क्या जुगाड़ किया जा सकता है.
- अगर कुकर की रबड़ आपको ज्यादा ढीली लग रही है तो उसे थोड़ी देर के लिए फ्रिज में रख दें
- फ्रिज में रबड़ रखने से वह ठंडी हो जाएगी और और ढक्कन पर आसानी से लगेगी.
- इसके लिए आप चाहें तो आटे की लोई का इस्तेमाल भी कर सकते हैं.
- खाना बनाते वक्त कुकर के ढक्कन के चारों तरफ आटे की लोई लगा दें, जिससे हवा बाहर ना निकलें इससे कुकर में जरूरी प्रेशन बना रहेगा.
- रबड़ अगर ज्यादा ढीली हो गई है तो उसका थोड़ा सा हिस्सा काटकर अलग कर दें फिर रबड़ को दोबारा जोड़ दें. इससे यह फिक्स हो जाएगा.
- कुकर के ढक्कन के ऊपर रबड़ के चारों ओर टेप लगाकर भी आप खाना पका सकते हैं.
- इस्तेमाल करने के बाद कुकर की रबड़े को हमेशा धोएं.
आजतक के नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट और सभी खबरें डाउनलोड करें