scorecardresearch
 

Chatpati Bhel: सिर्फ 5 मिनट में ऐसे तैयार करें चटपटी भेल, चाय के साथ खाकर आ जाएगा मजा

Snacks Special Bhelpuri Recipe: स्नैक्स में क्या खाएं....अगर समझ नहीं आ रहा तो फटाफट स्पेशल चटपटी भेल बनाकर खा सकते हैं. जिसे चुटकियों में बनाकर तैयार कर सकते हैं. आइए जानते है इसे बनाने की रेसिपी.

Advertisement
X
Bhelpuri Recipe in Hindi
Bhelpuri Recipe in Hindi

Bhelpuri Recipe: बारिश के मौसम में हाथ में खाली चाय की प्याली अच्छी नहीं लगती. चाय के साथ पकोड़े, कचौड़ी या कुछ चटपटा होना जरूरी है. अगर आपके पास ज्यादा समय नहीं है या फिर कुकिंग में आपका हाथ बैठा हुआ नहीं हैं तो आप चटपटी भेल बनाकर खा सकते हैं. यह बनाना में बहुत ही आसान है और यकीन मानिए जितनी देर में आपकी चाय बनेगी इतनी ही देर में चटपटी भेल भी बनकर तैयार हो जाएगी. आइए जानते हैं इसे बनाने की विधि.

Chatpati Bhel Ingredients: सामग्री

  • 1 प्याज, बारकी कटा हुआ
  • 1 टमाटर, बारीक कटा हुई
  • आधी कटोरी सींग दाना (रोस्टेड मूंगफली)
  • आधी कटोरी नमकीन (आपके पसंद की)
  • 8-10 पापड़ी
  • आधी कटोरी अनार दाना
  • चुटकीभर चाट मसाला
  • 2-3 चम्मच हरी चटनी
  • 3 छोटा चम्मच मीठी सॉस
  • आधा चम्मच नींबू का रस
  • 1 छोटा बारीक कटा धनिया
  • स्वादानुसार नमक

How To Make Instant Chatpati Bhel: चटपटी भेल बनाने की विधि:

  • एक बाउल में प्याज, टमाटर, मूंगफली, हरी चटनी और मीठी सॉस डालें और अच्छी तरह मिक्स कर लें.
  • अब इसमें नींबू रस, धनिया, चाट मसाला और नमक डालें और अच्छी तरह मिक्स कर लें.
  • इसके बाद इसमें पापड़ी और अनार डालें. 
  • प्लेट में निकालें और इसे नमकीन से गार्निश कर सर्व करें.

 

TOPICS:
Advertisement
Advertisement