Carrot Cake Recipe: सर्दियों में आने वाली गाजर का आपने हलवा या पायसम तो खाया होगा लेकिन क्या आपने कभी इसका केक टाई किया है. गाजर से बनने वाली एक स्वीट डिश केक भी है. इसका स्वाद काफी लाजवाब होता है. साथ ही इसे बनाना भी बहुत आसान है. आइए जानते हैं गाजर के केक को घर पर कैसे बनाया जाए.
Carrot Cake Ingredients: गाजर केक बनाने की सामग्री:
How to make carrot cake (गाजर का हलवा बनाने की विधि):
सबसे पहले ओवन को 180 डिग्री सेलसियस पर प्रीहीट कर लें. अब केक बनाना शुरू करें. गाजर का केक बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल में दूध और सफेद विगेनगर डालकर मिक्स करके 5 मिनट रेस्ट करने रख दें. अब एक दूसरे बाउल में सफेद चीनी, ब्राउन शुगर, 1 कप वेजिटेबल ऑयल और वनीला ऐसेंस डालकर अच्छे से मिक्स कर दें. अब इसमें तैयार किया हुआ दूध का मिश्रण मिला दें. अच्छे से मिक्स करें. अब मिश्रण के ऊपर छलनी रखें और सामग्री अनुसार आटा, बेकिंग पाउडर और दालचीनी पाउडर छानकर डाल दें.अब चमचे की मदद से सभी चीजों को अच्छे से मिक्स कर दें.
ओवन में बेक कर लें
अब मिश्रण में ऑरेंज जेस्ट डालकर मिक्स करें. इसके साथ ही घिसी हुई गाजर मिला दें. ओवन के पैन में बटर पेपर लगाएं और तेल से ग्रीस कर लें फिर इसमें बैटर डालकर चारों तरफ से बराबर करके फैला दें. प्रीहीट ओवन में 15-10 मिनट तक केक को 145 डिग्री पर केक करेंगे. आपका गाजर केक तैयार हो चुका है. आप चाहें तो इसे ऐसे भी खा सकते हैं नहीं तो इसके ऊपर विपिंग क्रीम की या चीज क्रीम की टॉपिंग भी कर सकते हैं.