scorecardresearch
 

Shweta Tiwari Stylish Look: श्वेता ने स्टाइलिश अंदाज में दी मुंबई की गर्मी को मात, फ्लोरल ड्रेस में लगीं कमाल

Shweta Tiwari Stylish Look: 44 की उम्र में भी श्वेता तिवारी का स्टाइलिश अंदाज लोगों को हैरान कर रहा है. हाल ही में उन्होंने पीले रंग की फ्लोरल ड्रेस में अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर कीं, जिसे Gaia By Archie ने डिजाइन किया है.

Advertisement
X
श्वेता तिवारी ने पहनी पीली फ्लोरल ड्रेस (Photo: Instagram/@shweta.tiwari)
श्वेता तिवारी ने पहनी पीली फ्लोरल ड्रेस (Photo: Instagram/@shweta.tiwari)

अपनी खूबसूरती और फैशनेबल अंदाज से लोगों की वाह-वाही लूटने वाली श्वेता तिवारी अक्सर चर्चा में बनी रहती हैं. एक्ट्रेस ने 44 साल की उम्र में भी जिस तरह से अपने आपको फिट और स्टाइलिश रखा हुआ है वह काबिल-ए-तारीफ है. श्वेता चाहे साड़ी पहनें या कोई वेस्टर्न ड्रेस हर बार लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच ही लेती हैं. अपने हालिया लुक में श्वेता ने मुंबई की गर्मी को बड़े ही स्टाइलिश तरीके से बीट किया. एक्ट्रेस द्वारा शेयर की गई तस्वीरों में उन्हें फ्लोरल ड्रेस पहने देखा गया, जिसमें उनकी खूबसूरती निखरकर आ रही थी. उनकी ये ड्रेस गर्मियों के मौसम के लिए बिल्कुल परफेक्ट थी. चलिए जानते हैं श्वेता ने क्या पहना और किस तरह उसे स्टाइल किया.

फ्लोरल ड्रेस में छाईं श्वेता:
श्वेता तिवारी ने एक बार फिर अपनी लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट से धूम मचा दी है, जिसमें उन्होंने पीले रंग की फ्लोरल ड्रेस में कई खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं. अपने लेटेस्ट लुक के लिए श्वेता ने Gaia By Archie की पीले रंग की प्रिंटेड मैक्सी ड्रेस पहनी, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं. इस  आउटफिट में एक स्मार्ट कॉलर वाली नेकलाइन और  अपर पार्ट पर बारीक बटन वाली डिटेलिंग थी, जो इसे एक ठाठदार टच दे रही थी. 

गोल्ड हील्स के साथ किया स्टाइल:
ड्रेस में कमर पर खूबसूरत डिजाइन था, जो उनके फिगर को उभार रही थी. कमर पर से टाइट ड्रेस के लोअर पार्ट में फ्लेयर्ड स्कर्ट थी, जो इसे अलग रूप दे रही थी. ड्रेस की स्लीव्स लंबी थी और कलाई पर इकट्ठी हो रही थी. स्लीव्स पर गोल्डन धागों और पत्थरों की बारीक कढ़ाई की गई थी, जो इसे और भी खूबसूरत बना रही थी. लुक को पूरा करते हुए, श्वेता ने इस आउटफिट को स्टाइलिश गोल्ड हील्स के साथ पेयर किया.

Advertisement

श्वेता ने मिनिमल रखी जूलरी:
श्वेता ने अपने लुक को सिंपल और स्टाइलिश रखने के लिए मिनिमल जूलरी कैरी की. उन्होंने एक्सेसरीज के नाम पर सिर्फ गोल्ड हूप इयररिंग्स पहने. इसके अलावा श्वेता ने कुछ भी नहीं पहना ताकि उनकी खूबसूरत ड्रेस ही सबका ध्यान खींचे. एक्ट्रेस के मेकअप की बात करें तो वह भी बहुत सॉफ्ट और नेचुरल था. उन्होंने अपना लुक पूरा करने के लिए बालों को खुला रखा. इस ड्रेस में श्वेता बहुत खूबसूरत लग रही थीं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement