गैंगस्टर अतीक अहमद और अशरफ की बहन आयशा नूरी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई के लिए तैयार हुआ है. सुप्रीम कोर्ट 3 जुलाई को सुनवाई करेगा. बता दें कि अतीक अहमद और अशरफ की पुलिस कस्टडी के दौरान हुई हत्या की सुप्रीम कोर्ट या हाई कोर्ट के रिटायर जज की अध्यक्षता मे गठित कमेटी द्वारा जांच की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट मे याचिका दाखिल की गई है.
अतीक की बहन ने अतीक के बेटे असद के एनकाउंटर की भी सुप्रीम कोर्ट से जांच की मांग की है. अतीक की बहन आयशा नूरी ने याचिका दाखिल कर बड़ा आरोप लगाते हुए अतीक-अशरफ की हत्या के लिए यूपी सरकार और केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. अतीक की बहन आयशा नूरी ने आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस अधिकारियों को यूपी सरकार का पूरा सहयोग मिल रहा है.
'पुलिस अधिकारियों के खिलाफ दर्ज हो मुकदमा'
आयशा नूरी ने अपनी याचिका के जरिए अपने परिवार के सदस्यों की कथित मुठभेड़ों से सुरक्षा की मांग की है. अतीक की बहन आयशा नूरी ने अतीक और अशरफ की हत्या के लिए जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों के खिलाफ हत्या और आपराधिक साजिश के आरोप में मुकदमा दर्ज कराए जाने की मांग की है.
'बदले की भावना से काम कर रही UP सरकार'
आयशा नूरी ने अपनी याचिका में यह भी कहा है कि यूपी सरकार ने राजू पाल की हत्या के बाद उनके परिवार के खिलाफ प्रतिशोध की कार्रवाई शुरू की है. आयशा नूरी ने अपनी याचिका में केंद्र सरकार और यूपी सरकार के साथ ही एसटीएफ के मुखिया अमिताभ यश को भी पक्षकार बनाया है.
दरअसल एनकाउंटर के तुरंत बाद ही इसी मामले पर सुप्रीम कोर्ट के वकील विशाल तिवारी ने याचिका दाखिल कर न्यायिक जांच की मांग की थी. विशाल तिवारी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार से जवाब मांगा है. अब अतीक की बहन आयशा नूरी की याचिका के साथ ही विशाल तिवारी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट 3 जुलाई को सुनवाई करेगा.