Congress weighs leadership change in Karnataka as sources say DK Shivakumar likely if Siddaramaiah is replaced कर्नाटक में सत्ता परिवर्तन की मांग जोर पकड़ चुकी है. डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार की अगुवाई वाले गुट ने ढाई-ढाई साल के फॉर्मूले का जिक्र करते हुए बेंगलुरु से दिल्ली तक मोर्चा खोल रखा है. डीके शिवकुमार गुट के कई नेता और विधायक दिल्ली में जमें हैं और कांग्रेस नेतृत्व पर फैसले के लिए दबाव बढ़ा दिया है.
वहीं, सीएम सिद्धारमैया भी कुर्सी बचाने के लिए अब एक्टिव मोड में आ गए हैं. सीएम सिद्धारमैया ने भी अब लॉबिंग शुरू कर दी है. गुरुवार को सीएम सिद्धारमैया ने अपने करीबी नेताओं के साथ बैठक की. इस बैठक में सीएम सिद्धा के करीबी गृह मंत्री जी परमेश्वरा, सतीश जारकीहोली और अन्य नेता मौजूद रहे.
डीके शिवकुमार की तरफ से ताजा बयान आया है. इसमें उन्होंने कहा, 'मुझे किसी ने दिल्ली नहीं बुलाया है. कल वहां आंगनवाड़ी प्रोग्राम है. तो मैं वहां रहूंगा. मैं आज एक प्राइवेट फंक्शन के लिए मुंबई जा रहा हूं और रात तक वापस आ जाऊंगा.'
कर्नाटक में चल रहे सियासी नाटक के बीच बीजेपी की तरफ से बयान आया है. बीजेपी विधायक सुनील ने बताया कि बेलगाम सत्र में बीजेपी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव ला सकती है. पार्टी फिलहाल इसपर चर्चा करके विचार करेगी.
कर्नाटक के सत्ता संग्राम में अपनी कुर्सी बचाने के लिए जहां सीएम सिद्धारमैया एक्टिव हो गए हैं, वहीं उनके गुट में भी अब फूट पड़ती नजर आ रही है. सिद्धारमैया के करीबी गृह मंत्री जी परमेश्वरा ने कहा है कि वह मुख्यमंत्री के रूप में शिवकुमार को भी स्वीकार कर सकते हैं, अगर हाईकमान कहे. वहीं, सिद्धारमैया के एक अन्य करीबी मंत्री जमीर अहमद खान ने कहा है कि मुख्यमंत्री को पद पर बने रहना चाहिए. सीएम सिद्धारमैया के करीबी दो मंत्रियों के अलग-अलग बयानों के बाद अब ऐसी अटकलें शुरू हो गई हैं कि क्या सिद्धारमैया गुट में फूट पड़ गई है?
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने गुरुवार को दिवंगत बास्केटबॉल खिलाड़ी हार्दिक राठी के परिजनों से मुलाकात की. भगवंत मान ने हार्दिक राठी के परिजनों से मुलाकात के बाद कहा कि इस दुख की घड़ी में राजनीति करने नहीं आया हूं. उन्होंने एक परिजन को सरकारी नौकरी देने की मांग की और हरियाणा की खेल नीति को लेकर भी सवाल उठाए.
कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने सीएम पद को लेकर जारी रार के बीच पांच समर्थक विधायकों के साथ मीटिंग की है. शिवकुमार की विधायकों के साथ यह मीटिंग गुरुवार की सुबह की. डीके शिवकुमार की इस मीटिंग में हैरिस, शिवगंगा और बसनगौड़ा तुरविहाल समेत कुल पांच विधायक मौजूद थे.
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने नेतृत्व परिवर्तन को लेकर फैसला चर्चा के बाद लेने की बात कही है. कांग्रेस अध्यक्ष के इस फैसले पर अब सिद्धारमैया सरकार के मंत्री एचके पाटिल की भी प्रतिक्रिया आई है. एचके पाटिल ने कहा है कि अगर वह बुलाते हैं, तो हम उनके साथ बैठकर चर्चा करेंगे. उन्होंने कहा है कि आलाकमान जहां भी बुलाएगा, हमें जाना होगा.
कर्नाटक कांग्रेस में सत्ता परिवर्तन को लेकर बेंगलुरु से दिल्ली तक जारी हलचल के बीच बिहार में ग्रैंड ओल्ड पार्टी के सहयोगी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) का भी बयान आया है. आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा है कि कर्नाटक के घटनाक्रम पर कांग्रेस नेतृत्व की कड़ी नजर है. कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का गृह राज्य है. वहां सबकुछ ठीक है. मृत्युंजय तिवारी ने आरोप लगाया कि बीजेपी कर्नाटक में डर्टी पॉलिटिक्स करना चाहती है, जिससे लोकतंत्र को खतरा है.
कर्नाटक में सत्ता परिवर्तन की रार पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि हाईकमान चर्चा करके फैसला लेगा. नेतृत्व पर दबाव बनाने के लिए डीके शिवकुमार गुट के कई नेता दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं. खुद शिवकुमार के भी 29 नवंबर को सोनिया गांधी से मिलने दिल्ली जाने की भी चर्चा है. इन सबके बीच अब सिद्धारमैया का भी बयान आया है. सीएम सिद्धारमैया ने कहा है कि अगर हाईकमान बुलाता है, तो दिल्ली जाऊंगा.
मुख्यमंत्री की कुर्सी के लिए कर्नाटक कांग्रेस में जारी सियासी रार के बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता उदित राज का बयान आया है. उदित राज ने कहा है कि कांग्रेस एक उदार पार्टी है और इसके नेता कभी-कभी इस उदारता का गैरजरूरी फायदा उठाते हैं.
कर्नाटक में मुख्यमंत्री पद को लेकर बेंगलुरु से दिल्ली तक मची हलचल के बीच अब वोक्कालिगा समुदाय का प्रमुख मठ आदिचुंचनगिरी मठ डीके शिवकुमार के समर्थन में खुलकर आ गया है. अडीचुंचनगिरी मठ के प्रमुख निर्मलानंद नाथ स्वामी ने शिवकुमार को सीएम बनाने की डिमांड करते हुए कहा है कि कांग्रेस नेतृत्व इस पर जल्द फैसला ले.
यह भी पढ़ें: डीके शिवकुमार को सीएम बनाने के समर्थन में खुलकर आया वोक्कालिगा मठ, की जल्द फैसले की डिमांड
कर्नाटक के ताजा हालात को लेकर सीएम सिद्धारमैया ने मुख्यमंत्री आवास में अपने करीबी नेताओं के साथ बैठक की है. गुरुवार को सीएम हाउस में हुई सिद्धारमैया की बैठक में उनकी सरकार के गृह विभाग के मंत्री जी परमेश्वरा, सतीश जारकीहोली, महादेवप्पा, वेंकटेश के साथ ही विधायक राजन्ना भी मौजूद रहे.
कर्नाटक में सत्ता के नेतृत्व परिवर्तन पर अब कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का भी बयान आ गया है. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा है कि सभी बुलाकर चर्चा करेंगे. उस चर्चा में राहुल गांधी भी मौजूद रहेंगे. सभी से चर्चा के बाद फैसला लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि हम एक टीम हैं. मैं अकेला नहीं हूं. हाईकमान की टीम चर्चा करके निर्णय लेगी.
मुख्यमंत्री सिद्धारमैया भी अब कुर्सी की इस जंग में एक्टिव हो गए हैं. सीएम सिद्धारमैया के करीबी मंत्री सतीश जारकीहोली ने एमएलसी बीके हरिप्रसाद, महादेवप्पा के साथ गुरुवार को ब्रेकफास्ट मीटिंग की. इस मीटिंग के बाद सतीश जारकीहोली, सिद्धारमैया कैबिनेट के अपने सहयोगी मंत्री महादेवप्पा के साथ सीएम आवास के लिए निकल गए.
कर्नाटक में मुख्यमंत्री की कुर्सी की लड़ाई अब और तेज होती नजर आ रही है. डीके शिवकुमार गुट के कई नेता और विधायक दिल्ली में डेरा डालकर कांग्रेस नेतृत्व पर दबाव बनाने की कोशिश में लगे हैं. डीके गुट नेतृत्व से जल्द फैसला लेने, स्थिति स्पष्ट करने की मांग कर रहा है. डीेके शिवकुमार पिछले कुछ दिनों से राहुल गांधी से संपर्क करने की कोशिश में जुटे थे. राहुल गांधी की ओर से इंतजार करने का संदेश मिलने के बाद एक्टिव हुए शिवकुमार अब सोनिया गांधी के दरबार में पहुंच गए हैं. शिवकुमार कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलने 29 नवंबर को दिल्ली जा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: राहुल ने 'वेटिंग' में डाला तो सोनिया के दरबार में डीके शिवकुमार, याद दिलाई 5-6 नेताओं के बीच हुई वो सीक्रेट डील