scorecardresearch
 
Advertisement

Karnataka Congress Crisis Live: सिद्धारमैया गुट में फूट? करीबी मंत्री ने कहा- शिवकुमार को स्वीकार कर सकते हैं, अगर हाईकमान...

सगाय राज | नई दिल्ली | 27 नवंबर 2025, 3:59 PM IST

Karnataka Congress Crisis Live Updates: कर्नाटक में सत्ता परिवर्तन को लेकर डीके शिवकुमार गुट कांग्रेस नेतृत्व पर दबाव बनाने में जुटा है, वहीं अब सीएम सिद्धारमैया ने भी लॉबिंग शुरू कर दी है. ताजा अपडेट्स के लिए पेज को रिफ्रेश करते रहें...

Congress weighs leadership change in Karnataka as sources say DK Shivakumar likely if Siddaramaiah is replaced Congress weighs leadership change in Karnataka as sources say DK Shivakumar likely if Siddaramaiah is replaced

कर्नाटक में सत्ता परिवर्तन की मांग जोर पकड़ चुकी है. डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार की अगुवाई वाले गुट ने ढाई-ढाई साल के फॉर्मूले का जिक्र करते हुए बेंगलुरु से दिल्ली तक मोर्चा खोल रखा है.  डीके शिवकुमार गुट के कई नेता और विधायक दिल्ली में जमें हैं और कांग्रेस नेतृत्व पर फैसले के लिए दबाव बढ़ा दिया है.

वहीं, सीएम सिद्धारमैया भी कुर्सी बचाने के लिए अब एक्टिव मोड में आ गए हैं. सीएम सिद्धारमैया ने भी अब लॉबिंग शुरू कर दी है. गुरुवार को सीएम सिद्धारमैया ने अपने करीबी नेताओं के साथ बैठक की. इस बैठक में सीएम सिद्धा के करीबी गृह मंत्री जी परमेश्वरा, सतीश जारकीहोली और अन्य नेता मौजूद रहे.

3:59 PM (3 सप्ताह पहले)

डीके शिवकुमार बोले- मुझे किसी ने दिल्ली नहीं बुलाया

Posted by :- Vishnu Rawal

डीके शिवकुमार की तरफ से ताजा बयान आया है. इसमें उन्होंने कहा, 'मुझे किसी ने दिल्ली नहीं बुलाया है. कल वहां आंगनवाड़ी प्रोग्राम है. तो मैं वहां रहूंगा. मैं आज एक प्राइवेट फंक्शन के लिए मुंबई जा रहा हूं और रात तक वापस आ जाऊंगा.'

3:54 PM (3 सप्ताह पहले)

अविश्वास प्रस्ताव लाएगी बीजेपी?

Posted by :- Vishnu Rawal

कर्नाटक में चल रहे सियासी नाटक के बीच बीजेपी की तरफ से बयान आया है. बीजेपी विधायक सुनील ने बताया कि बेलगाम सत्र में बीजेपी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव ला सकती है. पार्टी फिलहाल इसपर चर्चा करके विचार करेगी.

3:18 PM (3 सप्ताह पहले)

क्या सिद्धारमैया गुट में पड़ी फूट?

Posted by :- Bikesh Tiwari

कर्नाटक के सत्ता संग्राम में अपनी कुर्सी बचाने के लिए जहां सीएम सिद्धारमैया एक्टिव हो गए हैं, वहीं उनके गुट में भी अब फूट पड़ती नजर आ रही है. सिद्धारमैया के करीबी गृह मंत्री जी परमेश्वरा ने कहा है कि वह मुख्यमंत्री के रूप में शिवकुमार को भी स्वीकार कर सकते हैं, अगर हाईकमान कहे. वहीं, सिद्धारमैया के एक अन्य करीबी मंत्री जमीर अहमद खान ने कहा है कि मुख्यमंत्री को पद पर बने रहना चाहिए. सीएम सिद्धारमैया के करीबी दो मंत्रियों के अलग-अलग बयानों के बाद अब ऐसी अटकलें शुरू हो गई हैं कि क्या सिद्धारमैया गुट में फूट पड़ गई है?

2:43 PM (3 सप्ताह पहले)

पंजाब के CM भगवंत मान ने बास्केटबॉल खिलाड़ी हार्दिक राठी के परिजनों से की मुलाकात

Posted by :- Bikesh Tiwari

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने गुरुवार को दिवंगत बास्केटबॉल खिलाड़ी हार्दिक राठी के परिजनों से मुलाकात की. भगवंत मान ने हार्दिक राठी के परिजनों से मुलाकात के बाद कहा कि इस दुख की घड़ी में राजनीति करने नहीं आया हूं. उन्होंने एक परिजन को सरकारी नौकरी देने की मांग की और हरियाणा की खेल नीति को लेकर भी सवाल उठाए.

Advertisement
1:46 PM (3 सप्ताह पहले)

Karnataka Congress Crisis: डीके शिवकुमार ने विधायकों संग की मीटिंग

Posted by :- Bikesh Tiwari

कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने सीएम पद को लेकर जारी रार के बीच पांच समर्थक विधायकों के साथ मीटिंग की है. शिवकुमार की विधायकों के साथ यह मीटिंग गुरुवार की सुबह की. डीके शिवकुमार की इस मीटिंग में हैरिस, शिवगंगा और बसनगौड़ा तुरविहाल समेत कुल पांच विधायक मौजूद थे.

1:21 PM (3 सप्ताह पहले)

Karnataka Congress Crisis: 'आलाकमान जहां भी बुलाएगा, हमें जाना होगा', बोले मंत्री 

Posted by :- Bikesh Tiwari

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने नेतृत्व परिवर्तन को लेकर फैसला चर्चा के बाद लेने की बात कही है. कांग्रेस अध्यक्ष के इस फैसले पर अब सिद्धारमैया सरकार के मंत्री एचके पाटिल की भी प्रतिक्रिया आई है. एचके पाटिल ने कहा है कि अगर वह बुलाते हैं, तो हम उनके साथ बैठकर चर्चा करेंगे. उन्होंने कहा है कि आलाकमान जहां भी बुलाएगा, हमें जाना होगा.

1:16 PM (3 सप्ताह पहले)

Karnataka Congress Crisis: कर्नाटक कांग्रेस में सब कुछ ठीक- मृत्युंजय तिवारी 

Posted by :- Bikesh Tiwari

कर्नाटक कांग्रेस में सत्ता परिवर्तन को लेकर बेंगलुरु से दिल्ली तक जारी हलचल के बीच बिहार में ग्रैंड ओल्ड पार्टी के सहयोगी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) का भी बयान आया है. आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा है कि कर्नाटक के घटनाक्रम पर कांग्रेस नेतृत्व की कड़ी नजर है. कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का गृह राज्य है. वहां सबकुछ ठीक है. मृत्युंजय तिवारी ने आरोप लगाया कि बीजेपी कर्नाटक में डर्टी पॉलिटिक्स करना चाहती है, जिससे लोकतंत्र को खतरा है.

 

1:09 PM (3 सप्ताह पहले)

Karnataka CM Crisis: अगर हाईकमान बुलाएगा, तो जाएंगे दिल्ली- सिद्धारमैया

Posted by :- Bikesh Tiwari

कर्नाटक में सत्ता परिवर्तन की रार पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि हाईकमान चर्चा करके फैसला लेगा. नेतृत्व पर दबाव बनाने के लिए डीके शिवकुमार गुट के कई नेता दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं. खुद शिवकुमार के भी 29 नवंबर को सोनिया गांधी से मिलने दिल्ली जाने की भी चर्चा है. इन सबके बीच अब सिद्धारमैया का भी बयान आया है. सीएम सिद्धारमैया ने कहा है कि अगर हाईकमान बुलाता है, तो दिल्ली जाऊंगा.

12:43 PM (3 सप्ताह पहले)

Karnataka Congress Crisis: 'कांग्रेस उदार पार्टी', कर्नाटक संकट पर क्या बोले उदित राज

Posted by :- Bikesh Tiwari

मुख्यमंत्री की कुर्सी के लिए कर्नाटक कांग्रेस में जारी सियासी रार के बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता उदित राज का बयान आया है. उदित राज ने कहा है कि कांग्रेस एक उदार पार्टी है और इसके नेता कभी-कभी इस उदारता का गैरजरूरी फायदा उठाते हैं.

 

Advertisement
12:10 PM (3 सप्ताह पहले)

Karnataka Crisis: सीएम के लिए डीके शिवकुमार के समर्थन में वोक्कालिगा मठ

Posted by :- Bikesh Tiwari

कर्नाटक में मुख्यमंत्री पद को लेकर बेंगलुरु से दिल्ली तक मची हलचल के बीच अब वोक्कालिगा समुदाय का प्रमुख मठ आदिचुंचनगिरी मठ डीके शिवकुमार के समर्थन में खुलकर आ गया है. अडीचुंचनगिरी मठ के प्रमुख निर्मलानंद नाथ स्वामी ने शिवकुमार को सीएम बनाने की डिमांड करते हुए कहा है कि कांग्रेस नेतृत्व इस पर जल्द फैसला ले.

यह भी पढ़ें: डीके शिवकुमार को सीएम बनाने के समर्थन में खुलकर आया वोक्कालिगा मठ, की जल्द फैसले की डिमांड

11:55 AM (3 सप्ताह पहले)

Karnataka Chief Minister Crisis: सीएम सिद्धारमैया ने करीबियों के साथ की मीटिंग

Posted by :- Bikesh Tiwari

कर्नाटक के ताजा हालात को लेकर सीएम सिद्धारमैया ने मुख्यमंत्री आवास में अपने करीबी नेताओं के साथ बैठक की है. गुरुवार को सीएम हाउस में हुई सिद्धारमैया की बैठक में उनकी सरकार के गृह विभाग के मंत्री जी परमेश्वरा, सतीश जारकीहोली, महादेवप्पा, वेंकटेश के साथ ही विधायक राजन्ना भी मौजूद रहे.

11:46 AM (3 सप्ताह पहले)

Karnataka Chief Minister Crisis: नेतृत्व परिवर्तन पर आया खड़गे का बयान

Posted by :- Bikesh Tiwari

कर्नाटक में सत्ता के नेतृत्व परिवर्तन पर अब कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का भी बयान आ गया है. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा है कि सभी बुलाकर चर्चा करेंगे. उस चर्चा में राहुल गांधी भी मौजूद रहेंगे. सभी से चर्चा के बाद फैसला लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि हम एक टीम हैं. मैं अकेला नहीं हूं. हाईकमान की टीम चर्चा करके निर्णय लेगी.

 

11:36 AM (3 सप्ताह पहले)

Karnataka Crisis News: सिद्धारमैया के करीबी जारकीहोली ने की ब्रेकफास्ट मीटिंग

Posted by :- Bikesh Tiwari

मुख्यमंत्री सिद्धारमैया भी अब कुर्सी की इस जंग में एक्टिव हो गए हैं. सीएम सिद्धारमैया के करीबी मंत्री सतीश जारकीहोली ने एमएलसी बीके हरिप्रसाद, महादेवप्पा के साथ गुरुवार को ब्रेकफास्ट मीटिंग की. इस मीटिंग के बाद सतीश जारकीहोली, सिद्धारमैया कैबिनेट के अपने सहयोगी मंत्री महादेवप्पा के साथ सीएम आवास के लिए निकल गए.

11:26 AM (3 सप्ताह पहले)

Karnataka Chief Minister Crisis: दिल्ली में नेतृत्व पर दबाव बढ़ा रहा शिवकुमार गुट

Posted by :- Bikesh Tiwari

कर्नाटक में मुख्यमंत्री की कुर्सी की लड़ाई अब और तेज होती नजर आ रही है. डीके शिवकुमार गुट के कई नेता और विधायक दिल्ली में डेरा डालकर कांग्रेस नेतृत्व पर दबाव बनाने की कोशिश में लगे हैं. डीके गुट नेतृत्व से जल्द फैसला लेने, स्थिति स्पष्ट करने की मांग कर रहा है. डीेके शिवकुमार पिछले कुछ दिनों से राहुल गांधी से संपर्क करने की कोशिश में जुटे थे. राहुल गांधी की ओर से इंतजार करने का संदेश मिलने के बाद एक्टिव हुए शिवकुमार अब सोनिया गांधी के दरबार में पहुंच गए हैं. शिवकुमार कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलने 29 नवंबर को दिल्ली जा सकते हैं.  

यह भी पढ़ें: राहुल ने 'वेटिंग' में डाला तो सोनिया के दरबार में डीके शिवकुमार, याद दिलाई 5-6 नेताओं के बीच हुई वो सीक्रेट डील

Advertisement
Advertisement