Viral Jokes in Hindi: आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में तनावमुक्त रहना बेहद मुश्किल होता है. लेकिन व्यक्ति अगर खुश रहे तो वो कई बीमारियों से दूर रह सकता है. ऐसे में तनाव भरे जीवन में हंसी-मजाक भी जरूरी हो जाता है. विशेषज्ञों का भी मानना है कि बेहतर जीवन के लिए हंसते खिलखिलाते रहना बेहद जरूरी है. तो आइए मजेदार जोक्स के बहाने दूर करते हैं तनाव.
1) एक अमेरिकी डॉक्टर भारत आया. बस स्टैंड पर एक किताब देखते ही उसे दिल का दौरा पड़ गया.
20 रुपये की इस किताब का नाम था...
30 दिन में डॉक्टर कैसे बनें!'
2) बॉयफ्रेंड : तुम रो क्यों रही हो?
गर्लफ्रेंड: मैंने अपने फोन को ऐरोप्लेन मोड में रखा है ..!!!
फिर भी यह उड़ नहीं रहा ...
ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें Jokes in Hindi
3) डाकू - हम लूटने आए हैं, मगर बंदूक घर पर भूल आए हैं...!
बिल्लू - कोई बात नहीं, आपलोग शरीफ आदमी लगते हो, आज घर लूट लो कल आकर बंदूक जरूर दिखा जाना...!
4) लड़की : बादल गरजते है तो तेरी याद आती है...
सावन आने से तेरी याद आती है , बारिश की बूंदों में तेरी याद आती है...
लड़का : पता है...पता है... तेरी छतरी मेरे पास पड़ी है, लौटा दूंगा चिंता मत कर...
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)