Funny Jokes in Hindi: आपको जी भर के और दिल खोल के हंसाने के लिए हम लाए हैं मजेदार चुटकुलों का पिटारा. तो आइए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.
1) बब्लू रोटी का एक टुकड़ा खुद खा रहा था और एक साथ बैठे मुर्गे को खिला रहा था
पापा : यह क्या कर रहे हो
बब्लू : चिकन के साथ रोटी खा रहा हूं...
2) टीचर : ABC सुनाओ...
स्टूडेंट : ABC...
टीचर : और सुनाओ ...
स्टूडेंट : बस बढ़िया और आप ...
ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें Jokes in Hindi
3) टीचर : डेट और तारीख में क्या अंतर होता है?
सारी क्लास चुप
पिंकू : सर डेट में प्रेमिका के साथ जाते हैं और तारीख में वकील के साथ ...
4) पति अपनी पत्नी से लड़ाई के बाद घर से चला गया
पति (रात को फोन पर): खाने में क्या बना है ...?
पत्नी: जहर ...
पति: में देर से आऊंगा तुम खाकर सो जाना ...
पत्नी खामौश....
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)
ये भी पढ़ें-