scorecardresearch
 

Desi Jokes: जब सास ने कहा- सिर में बहुत दर्द हो रहा है, तो बहू ने दिया ये धमाकेदार जवाब

Social Media Viral Jokes: हंसना सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है. ऐसे में मजेदार जोक्स और चुटकुले माहौल को खुशनुमा बनाने में मददगार होते हैं. आज फिर हम आपके लिए लेकर आए हैं हंसाने-मुस्कुराने और ठहाके लगाने वाले वायरल चुटकुले.

Advertisement
X
Jokes
Jokes

पिंटू- दादी नींद नहीं आ रही है, टीवी देख लूं...?
दादी- मुझसे बातें कर ले...!
पिंटू- दादी क्या हम हमेशा छह लोग ही रहेंगे, आप, मम्मी, पापा, दीदी, मैं और मेरी बिल्ली...?
दादी- नहीं बेटा, आपके लिए कल डॉगी भी आ रहा है, तो सात हो जाएंगे...!
पिंटू- पर, दादी डॉगी तो बिल्ली को खा जाएगा, तो फिर छह हो जाएंगे...!
दादी- नहीं बेटा, आपकी शादी हो जाएगी, तो फिर सात हो जाएंगे...! 
पिंटू- फिर बहन चली जाएगी शादी करके, तो फिर छह हो जाएंगे...! 
दादी- फिर आपका बेटा हो जाएगा, तो फिर सात हो जाएंगे...। 
पिंटू- तब तक आप मर जाओगी... वापस छह हो जाएंगे। 
दादी (गुस्से में) - तू जा... टीवी ही देख ले...!

 

सास (बहू से)- सिर में बहुत दर्द हो रहा है
बहू- सिरदर्द होने पर कुछ देर अपनी बेटी से 
जरूर बात किया करो मांजी
सास- क्यों?
बहू-आपने सुना तो होगा मांजी, जहर ही जहर को मारता है.

 

डॉक्टर- आपके पति को बहुत ज्यादा आराम की जरूरत है,
ये लो नींद की गोलियां
पत्नी-उन्हें ये कब देनी है डॉक्टर
डॉक्टर-ये उनके लिए नहीं, आपके लिए है.

 

एक बार एक लड़की ने भगवान से मन्नत मांगी... 
हे भगवान किसी समझदार लड़के को मेरा बॉयफ्रेंड बना दो 
भगवान बोले- अगर समझदार होगा तो वो इन सब लफड़ों में पड़ेगा ही नहीं. जा बेटी घर जा.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
 

डॉक्टर- आपने आने में देर कर दी... 
राजू (हैरान और उदासी भरे शोब्दों में)- क्या हुआ डॉक्टर साहब? कितना वक्त बचा है मेरे पास...? 
डॉक्टर - मर नहीं रहे हो, छह बजे का अपॉइंटमेंट था और तुम सात बजे आए हो...!

Advertisement

 

शर्मा जी बैंक में खाता खुलवाने गए
नाम था राज शर्मा 
बैंक क्लर्क ने लिखा दिया- राजशर्मा 
शर्मा जी ने क्लर्क से कहा- सर, राज और शर्मा में के बीच में स्थान है
क्लर्क ने लिख दिया- राजस्थानशर्मा

 

टीचर- बताओ सबसे चतुर प्राणी कौन सा है?
गोलू- हिरण
टीचर- कैसे ?
गोलू- सतयुग में प्रभु राम को फंसाया था और कलयुग में सलमान को...

 

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement