scorecardresearch
 

जब टीचर ने पूछा- लड़कियां अगर पराया धन होती है तो लड़के क्या होते हैं? तो गप्पू ने दिया ये मजेदार जवाब

Social Media Viral Jokes: हंसना सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है. ऐसे में मजेदार जोक्स और चुटकुले माहौल को खुशनुमा बनाने में मददगार होते हैं. आज फिर हम आपके लिए लेकर आए हैं हंसाने-मुस्कुराने और ठहाके लगाने वाले वायरल चुटकुले.

Advertisement
X
Jokes
Jokes

> सप्पू- क्या तुमको पता है कि मंदिर में पुरुष ही पुजारी क्यों होते है?
चप्पू- नहीं यार तुम ही बता दो
सप्पू- ताकि, लोग सिर्फ भगवान पर ध्यान दे सकें

 

> टीचर- लड़कियां अगर पराया धन
होती है तो लड़के क्या होते है??
गप्पू- सर चोर होते हैं!
टीचर – वो कैसे??
गप्पू- क्योंकि चोरों की नजर हमेशा पराये धन पर होती है

 

> हसबैंड – डार्लिंग तुम खुबसूरत होती जा रही हो,
पत्नी किचन से- तुमने कैसे जाना?
हसबैंड- तुम्हें देखकर तो अब रोटियां भी जलने लगी हैं

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

 

> टीचर- Date और तारीख में क्या अंतर है ?
सारी Class चुप
गप्पू- सर, Date में Girlfriend के साथ जाते हैं और तारीख में वकील के साथ

 

> प्रेमिका ने प्रेमी से कहा- अपनी शादी के लिए! तुम मां से मिलकर देखो
प्रेमी बोला- नहीं डियर! अब तुम्हारे सिवाए कोई दूसरी मेरे मन में नहीं बस सकती

 

> एक खूबसूरत लड़की बस स्टैंड पर खड़ी थी... 
एक नौजवान बोला- चांद तो रात में निकलता हैं, आज दिन में कैसे निकल आया?
लड़की बोली- अरे उल्लू तो रात को बोलता था, आज दिन में कैसे बोल रहा है...

Advertisement

 

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement