scorecardresearch
 

Hindi Jokes: जब पत्नी ने पूछा- क्या तुम कल पड़ोसन के साथ फिल्म देखने गए थे? पति ने यूं घुमा दी बात

हंसने से तनाव दूर होता है. भागदौड़ भरी जिंदगी के बीच टेंशन फ्री रहने के लिए हंसना बहुत जरूरी है. ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं, मजेदार जोक्स. जिन्हें पढ़कर कुछ देर के लिए आपकी हंसी कंट्रोल नहीं होगी. तो आइए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने और खिलखिलाने का सिलसिला.

Advertisement
X
Jokes in hindi
Jokes in hindi

> लड़की- हेलो... कहां हो?
लड़का- मोटीवेट कर रहा हूं.
लड़की- किसे?
लड़का- किसे क्या मतलब.
तेरा वेट कर रहा हूं, एक घंटे से मोटी.

 

> एक आदमी ने कंडक्टर से पूछा
आप कितने घंटे बस में रहते हो?
कंडक्टर- 24 घंटे.
आदमी हैरान ....वो कैसे?
कंडक्टर- 8 घंटे सिटी बस में और बाकी के 16 घंटे बीबी के बस में.

 

> पत्नी- पूजा किया कीजिये
पति- क्यों?
पत्नी- बालाएं टल जाती हैं.
पति- तुम्हारे पिता ने तो खूब की होगी.
तभी तो उनकी टल गयी और मेरे पल्ले आ पड़ गई.

 

ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

 

> पति- आज खाना सासु मां ने बनाया है क्या?
पत्नी- वाह कैसे पहचाना.
पति- जब तुम बनाती थी तो काले बाल निकलते थे,
आज सफ़ेद निकला है.

 

> पत्नी- क्या तुम कल पड़ोसन के साथ फिल्म देखने गए थे.
पति- क्या करूं, तुम तो जानती ही हो.
आज कल परिवार के साथ देखने लायक फ़िल्में बनती ही कहा हैं.

Advertisement

 

> पत्नी मायके से वापिस आयी.
तो उसका पति जोर-जोर से हंसने लगा.
पत्नी- ऐसे क्यों हंस रहे हो?
पति- बजुर्गों ने कहा है जब भी मुसीबत को देखो उसका सामना हंसते हुए करो.

 

> लड़की- पापा मुझे एक लड़का तंग करता है
पिता- क्या सजा दूं उसे?
लड़की- मेरी शादी उससे करवा दो....
पिता- वाह.... बेटी .... वाह..... सजा देने में बिलकुल अपनी मां पर गयी है.

 

> टीचर- बीरबल कौन था?
छात्र- पता नहीं सर.
टीचर- पढ़ाई पर ध्यान दो फिर पता चलेगा.
छात्र- सर, विक्की, गौरव और हर्ष कौन हैं?
टीचर- पता नहीं.
छात्र- अपनी बेटी पर ध्यान रखोगे तो पता चलेगा.

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

 

Advertisement
Advertisement