scorecardresearch
 

Jokes: जब गर्लफ्रेंड ने लगाया पैसे ना होने का बहाना, बॉयफ्रेंड ने किया ऐसा काम जानकर छूट जाएगी हंसी

मेडिकल एक्सपर्ट्स के मुताबिक, हंसने से हमारी बॉडी रिलैक्स मोड में आ जाती है. हंसना एक प्राकृतिक व्यायाम है. जब हम हंसते हैं तो हमारी मांसपेशियों की एक्सरसाइज होती है. इसलिए हंसते-मुस्कुराते और खिलखिलाते रहना सभी के लिए जरूरी है.

Advertisement
X
Jokes in hindi
Jokes in hindi

> सोनू ने अपने बाप को तमाचा मार दिया
पड़ोसी- अरे आपका बेटा आप पर ही हाथ उठा देता है.
बापू – क्या करूं ये अपनी मां पर गया है.

> वोटर-  यह जो आप उंगली पे स्याही लगाते हो…ये कितने दिन में निकलेगी?
मतदान अधिकारी- करीब 4 महीने में.
वोटर (सिर आगे करते हुए)-  यार, मेरे सिर में लगा दे. डाई सिर्फ 15 दिन ही चलती है.

> टीचर- एक तरफ पैसा,
दूसरी तरफ अकल, क्या चुनोगे ?
विद्यार्थी- पैसा.
टीचर- गलत, मैं अकल चुनती
विद्यार्थी- आप सही कह रही हो मैडम,
जिसके पास जिस चीज की कमी होती है वो वही चुनता है…
दे थप्पड़ दे थप्पड़.

ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

> गर्लफ्रेंड- मैं अपना पर्स घर पर भूल आई, मुझे 1000 रुपये की जरूरत है. 
बॉयफ्रेंड- कर दी न छोटी बात, पगली यह ले 10 रुपये.
अभी रिक्शा करके घर जा और पर्स ले आ. 
गर्लफ्रेंड बेहोश.

> भाई कितनी भी पढ़ाई कर लो, डिग्री-विग्री ले लो...
लेकिन रेस्टोरेंट के दरवाजे पर Push और Pull लिखा देखते हो तो...
2-3 सेकेंड के लिए सोचना जरूर पड़ता है कि दरवाजा धकेलना है कि खींचना है.

Advertisement

> चाचा- और बेटा पढ़ाई कैसी चल रही है?
टीटू- बस अंकल, चलते चलते बहुत दूर चली गई मुझसे.

> मौंटी- अगर कोई गलती हो जाए तो पता है क्या करना चाहिए...
शौंटी- क्या...?
मौंटी- शांति से बैठकर सोचना चाहिए कि नाम किसका लगाना है...!

> छात्र - सर जी.
मास्टर - हां बोलो.
छात्र - मैंने जो काम नहीं किया क्या आप उसकी सजा मुझे देंगे?
मास्टर - नहीं, बिल्कुल नहीं! बोलो क्या बात है?
छात्र - मैंने आज होमवर्क नहीं किया.

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

 

TOPICS:
Advertisement
Advertisement