Latest Hindi Jokes: हमेशा मुस्कुराने से हम स्वस्थ महसूस करते हैं. कहते हैं कि हंसी-मजाक करने से शरीर में खून बढ़ता है, जिससे कि बीमारियां भी नहीं होतीं. ऐसे में आपको हंसाने के लिए हम लेकर आए हैं कुछ मजेदार चुटकुले, जिन्हें पढ़ते-पढ़ते यकीनन आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे.
> टीचर A B C सुनाओ…
मंटू- A B C
टीचर- और सुनाओ..
मंटू- और सब बढ़िया, आप सुनाओ.
> टीचर बच्चों से- कोई ऐसा वाक्य सुनाओ जिसमें
हिंदी, उर्दू, पंजाबी और अंग्रेजी का प्रयोग हो
संजू- इश्क दी गली विच No Entry.
टीचर बेहोश.
ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
> बरसात में,
गांव में मिट्टी की खुशबू आती है,
और शहर की मिट्टी में नाले की.
> नौकर- हमें घड़ी देखना नहीं आता.
मालिक- अच्छा तो ये देखकर बताओ कि छोटी सुई और बड़ी सुई कहां हैं?
नौकर- मालकि, दोनों सुईंयां घड़ी में ही हैं.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)