गुड़िया के साथ हुई ज़्यादती के मामले में आख़िरकार पूर्वी दिल्ली के डीसीपी प्रभाकर पर गाज गिर ही गई. उन्हें पूर्वी दिल्ली से हटा दिया गया. लेकिन इससे भी बड़ी खबर ये है कि उन्हें पूर्वी दिल्ली से हटा कर सीधे प्रधामंत्री की सुरक्षा में तैनात किया गया है. यानी वो अफ़सर, जिस पर मासूम गुड़िया की हिफ़ाज़त नहीं कर पाने का इल्ज़ाम लगा, वो अब प्रधानमंत्री की हिफ़ाज़त का ज़िम्मा संभालेंगे.