दिल्ली में थोक के भाव से पुलिस अधिकारियों के तबादले हुए हैं. हालांकि, गुड़िया से गैंगरेप को लेकर निशाने पर रहे पुलिस कमिश्नर नीरज कुमार पर कोई आंच नहीं आई है.
बलात्कार की जिन-जिन घटनाओं के दौरान बवाल हुआ उन इलाकों के जिम्मेदार डीसीपी का तबादला कर दिया गया है. वसंत विहार रेप केस के दौरान डीसीपी साउथ रही छाया शर्मा को सरकार ने मिजोरम का रास्ता दिखा दिया है. उनकी जगह भोला शंकर जयसवाल को साउथ दिल्ली की कमान दी गई है.
गांधी नगर रेप केस में बलात्कार की शिकार 'गुड़िया' के मजबूर बाप की चुप्पी खरीदने की कोशिश करने वाले एसएचओ के बॉस यानी पूर्वी दिल्ली के डीसीपी प्रभाकर को भी हटाया गया है. इन्हीं प्रभाकर साहब के मातहत एक एसीपी ने दो आंदोलनकारी लड़कियों को थप्पड़ भी जड़े थे. फेरबदल के तहत अजय कुमार को डीसीपी ईस्ट की जिम्मेदारी दी गई है. पहले वो डीसीपी पीएम सिक्योरिटी थे.
'गुड़िया' से गैंग रेप के वक्त डीसीपी ईस्ट रहे प्रभाकर का तबादला डीसीपी पीएम सिक्योरिटी में कर दिया गया है. बी शंकर जायसवाल साउथ डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी होंगे. पहले वो बाहरी जिला में इसी पद पर तैनात थे.
डीसीपी साउथ छाया शर्मा और डीसीपी हेडक्वार्टर विवेक किशोर का मिजोरम तबादला किया गया है.