रांची के तारा शाहदेव मामले के चलते रांची पुलिस रंजीत उर्फ रकीबुल हसन की कस्टडी मांग सकती है . अदालत ने रंजीत को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. रंजीत उर्फ रकीबुल ने शूटर तारा पर आरोप लगाते हुए कहा कि देश में दंगें फैलाना चाहती है
Top 50 news of 29 august 2014