अमृतसर के जंदेर क्षेत्र में युवा प्रेमी युगल की हत्या कर दी गई. आरोप लड़की के परिवार के सात सदस्यों पर है. दो आरोपी लखबीर सिंह और जसविंदर सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बाकी पांच आरोपी फरार हैं.
15 साल की गुरप्रीत सिंह 19 साल के लवप्रीत सिंह के साथ चार दिन पहले घर से भाग गई थी. दोनों ने परिवार की मर्जी के खिलाफ शादी की. आरोप है कि लड़की के नाराज परिजनों ने दोनों की हत्या कर दी और शव को नदी में फेंक दिया.
जंदेर पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं फरार आरोपियों की तलाश जारी है.