बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के भीतर दो प्रमुख सहयोगी दलों के बीच आंतरिक मतभेद सामने आए हैं. LJP (R) सांसद Arun Bharti ने कहा कि हम बिहार फर्स्ट और बिहार फर्स्ट में यकीन रखते हैं, हम आने नेता के आदर्शों पर यकीन रखते हैं, इसके लिए हमें चट्टे-बट्टे कहा जाता है तो भी हम प्रभावी हैं, हम बहुजन के साथ-साथ सर्वजन की भी बात कर रहे हैं. तो वहीं HAM (S) के राष्ट्रीय अध्यक्ष Santosh Manjhi ने कहा कि चिराग पासवान के कोई भी कार्यक्रम से हम लोगों को कोई आपत्ति नहीं हैं.