म्यांमार की स्टेट काउंसलर आंग सान सू की ने रोहिंग्या शरणार्थियों के मसले पर भारत सरकार का समर्थन किया है....सू की ने कहा है कि रोहिंग्या आतंकी घटनाओं में शामिल रहे हैं....रोहिंग्या ने म्यांमार में हमले कराए हैं. .हम रोहिंग्या से निपटने को तैयार हैं और जल्द ही पड़ोसी देशों में गए रोहिंग्या शरणार्थियों की पहचान के लिए प्रक्रिया शुरू की जाएगी.